scorecardresearch
 

नम आंखों से साधना को बॉलीवुड ने दी अंतिम विदाई

'लग जा गले कि...शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो' बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री साधना पर फिल्माए गए इस गीत के बोल सच हो गए, क्योंकि अब इस जनम में उनसे मुलाकात तो नामुमकिन है. शनिवार दोपहर को मुंबई के ओशिवारा में साधना का अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
X
साधना
साधना

Advertisement

'वक्त', 'वो कौन थी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली खूबसूरती और सौम्यता की मूरत एक्ट्रेस साधना का शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार को मुंबई में उनके अंतिम संस्कार के साथ ही उन्हें इस दुनिया से विदाई दी गई.

खूबसूरत और मशहूर अदाकारा साधना ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद शुक्रवार सुबह मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 74 वर्ष की साधना का शनिवार दोपहर मंबई के ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. साधना के परिवार और बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. वहीदा रहमान, रजा मुराद, सरोज खान, हेलेन और सलीम खान सहित बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां साधना को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थीं.

साधना का यादगार सफर

Advertisement
1960 और 1970 के बीच बॉलीवुड की पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार साधना का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था, लेकिन विभाजन के दौरान उनका परिवार भारत आकर मुंबई में बस गया. राजकपूर की फिल्म 'श्री 420' में बतौर बाल कलाकार उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. साल 1964 में 'वो कौन थी' और 1965 में 'वक्त' फिल्म के लिए साधना फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुईं थीं.

 

 

7 मार्च 1966 को साधना ने डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से शादी की थी. इसी साल साधना ने 'मेरा साया' फिल्म में डबल रोल करके फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement