'वक्त', 'वो कौन थी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली खूबसूरती और सौम्यता की मूरत एक्ट्रेस साधना का शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार को मुंबई में उनके अंतिम संस्कार के साथ ही उन्हें इस दुनिया से विदाई दी गई.
खूबसूरत और मशहूर अदाकारा साधना ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद शुक्रवार सुबह मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 74 वर्ष की साधना का शनिवार दोपहर मंबई के ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. साधना के परिवार और बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. वहीदा रहमान, रजा मुराद, सरोज खान, हेलेन और सलीम खान सहित बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां साधना को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थीं.
साधना का यादगार सफर
7 मार्च 1966 को साधना ने डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से शादी की थी. इसी साल साधना ने 'मेरा साया' फिल्म में डबल रोल करके फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी.