बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मंगलवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. करीना-सैफ के फैन्स से लेकर फैमिली और पूरा बॉलीवुड सैफ अली खान और करीना कपूर को बधाई दे रहा है.
नन्हा तैमूर पैदा होते ही सुर्खियों में बना हुआ है. पटौदी का नवाब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. करीना कपूर और सैफ अली खान को पूरा बॉलीवुड विश कर रहा है.
आलिया भट्ट, सोनम कपूर से लेकर करण जौहर तक आप भी देखिए किन-किन बॉलीवुड स्टार्स ने किया इस क्यूट कपल को विश.
My Bebo had a baby boy!!!!!!! Am so so happy!!!!!!! #TaimurAliKhan ❤️❤️❤️❤️❤️
— Karan Johar (@karanjohar) December 20, 2016
Congratulations to Kareena and Saif! They have a sunny boy. Both mother and baby doing well. Thank you for all your wishes,will pass it on!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
Congratulations to my dear friends Saif and Kareena on the arrival of their lil angel! Parenthood is a blessing, enjoy every second of it!
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) December 20, 2016
मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने बेटे को जन्म दिया है. सैफ अली खान ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
सैफ ने कहा, 'मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया. खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर.