scorecardresearch
 

बॉलीवुड ने किया तैमूर का वेलकम, सैफ-करीना को दी बधाई

मंगलवार को करीना कपूर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान रखा. जहां इस बच्चे के जन्म और नाम से पूरा कपूर खानदान उत्साहित है, ट्विटर पर बधाई दी जा रही है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और करीना कपूर
आलिया भट्ट और करीना कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मंगलवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. करीना-सैफ के फैन्स से लेकर फैमिली और पूरा बॉलीवुड सैफ अली खान और करीना कपूर को बधाई दे रहा है.

नन्हा तैमूर पैदा होते ही सुर्ख‍ियों में बना हुआ है. पटौदी का नवाब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. करीना कपूर और सैफ अली खान को पूरा बॉलीवुड विश कर रहा है.

आलिया भट्ट, सोनम कपूर से लेकर करण जौहर तक आप भी देखिए किन-किन बॉलीवुड स्टार्स ने किया इस क्यूट कपल को विश.

My darling welcome to the best club everrrrr....'Mommy club'....Love u❤️😘🍷💃🏼#whenthebabybecomesamomma

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

#proudmasi😇#blessed#newmemberinthefamily #joy#love#happiness 👶🏼#baby#taimuralikhanpataudi

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

Advertisement

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने बेटे को जन्म दिया है. सैफ अली खान ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

सैफ ने कहा, 'मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया. खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर.

Advertisement
Advertisement