scorecardresearch
 

झूठ बोलती हैं बॉलीवुड की हसीनाएं

बॉलीवुड की हसीनाएं झूठ बोलती हैं. इनका झूठ पकड़ा भी तुरंत जाता है. अपनी फिल्म वी आर फैमिली के प्रचार पर निकली करीना ने थ्री इडियट्स को याद करते हुए कहा आमिर के साथ फिल्में करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. आमिर उनके लिए बहुत खास हैं. लेकिन उनका यह सच तुरंत झूठ में बदलता नजर आने लगा.

Advertisement
X

बॉलीवुड की हसीनाएं झूठ बोलती हैं. इनका झूठ पकड़ा भी तुरंत जाता है. अपनी फिल्म वी आर फैमिली के प्रचार पर निकली करीना ने थ्री इडियट्स को याद करते हुए कहा आमिर के साथ फिल्में करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. आमिर उनके लिए बहुत खास हैं.

Advertisement

लेकिन उनका यह सच तुरंत झूठ में बदलता नजर आने लगा. इसी इंटरव्यू में सिर्फ तीन मिनट पहले करीना ने कहा था कि आमिर के साथ काम करना मतलब जिंदगी का बन जाना, आमिर जैसा स्टार नहीं. लेकिन जब करीना से पूछा गया कि सैफ और आमिर में से किसी एक के साथ काम करने का मौका मिले तो आप किसे चुनेंगी. तो करीना दाएं बाएं करने लगीं और सवालों से घिर चुकी करीना ने अंत में मान लिया कि सैफ के साथ.

करीना की इस बात से तो लोग यही सोचेंगे कि करीना झूठ बोलती हैं. खुद को पॉलिटकली करेक्ट रखने के लिए वह कहती हैं कि आमिर बेस्ट हैं. लेकिन आमिर और सैफ में से किसी एक के साथ काम करना पड़े तो वह सैफ को चुनेंगी और इस तरह तीन मिनट में पकड़ा गया आमिर को बेस्ट कहने वाला करीना का झूठ. इतना ही नहीं जब उनसे यह पूछा गया कि अगर बॉलीवुड के पांच लोगों के नाम वे फैमिली की कैटेगरी में रख कर गिनाना चाहें तो वो कौन कौन होंगे. यकीन मानिए उन्होंने खूब सोच सोच कर जवाब दिया. लेकिन इस सोच में भी आमिर का नाम गायब रहा. {mospagebreak}

Advertisement

दीपिका भी करीना से कम नहीं
दीपिका भी करीना से कम नहीं हैं उनकी हर हरकत यह बयां करती है कि रणबीर कपूर के साथ उनके प्रेम की कहानी खत्म हो चुकी है. जूनियर माल्या के साथ घूमते हुए वह पिछले प्रेम को एकदम नकार जाती हैं. कहती हैं पिछला प्यार बचा ही नहीं. लेकिन वह भी झूठ बोलती हैं. उनके दिल में उठते हुए हूक को एक रियलिटी शो में देखा गया.

पिछले दिनों एक रियलिटी शो में जिस तरह वह फफक कर रो पड़ी थीं, वहीं उनका यह झूठ पकड़ा गया. यदि दीपिका, रणबीर को भूल गई होतीं तो आंसू आपकी झूठ की चुगली नहीं करते. उनके आंसू खुल्लम खुल्ला बयां कर रहे हैं कि वह झूठ बोलती हैं. वह भले दुनिया को यह दिखाने की कोशिश करें कि वह रणबीर का नाम दिल की किताब से मिटा चुकी हैं. लेकिन आंसू उनके झूठ की पोल खोल रहे हैं. {mospagebreak}

कैटरीना सच बोलना ही नहीं चाहतीं
कैटरीना कैफ तो सच बोलना ही नहीं चाहतीं. सलमान की तरह वह घूम घूम कर कह रही हैं कि वह भी सिंगल हैं. यहां तक तो सच है. लेकिन जब बात आती है इस पर कि बॉलीवुड में किसने उन्हें ग्रूम किया तो झूठ बोल जाती हैं. वह यह स्वीकार करने से साफ मुकर जाती हैं कि सलमान उनके मेंटर रहे, टीचर रहे. सबके नाम लेने के बावजूद वह सलमान का नाम अपनी जुंबा पर नहीं लातीं. याद कीजिए उन दिनों को जब लंदन से यह गोरी गोरी हसीन छोरी मुंबई आई थी और बॉलीवुड में मुकाम पाने की जद्दोजेहद में लगी थी. तब इस हसीन छोरी ने कहा था कि सलमान हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं.

Advertisement

सलमान यह कहते हैं कि वह एक दिन बॉलीवुड में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल करेगी. कैटरीना ने कई बार कई इंटरव्यू में ये कहा है कि सलमान उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा हाज़िर रहते थे क्योंकि वो बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानती थीं. 2003 में फिल्म 'बूम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करे वाली कैटरीना को 2005 में 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी फिल्म से सलमान ने कैसे बॉलीवुड में कामयाबी का रास्ता दिखाया. लेकिन आज वह अक्षय को कामयाबी का क्रेडिट देती हैं लेकिन सलमान का नाम कहीं नहीं लेती.

Advertisement
Advertisement