scorecardresearch
 

हिन्‍दी सिनेमा की एतिहासिक फिल्‍म 'शोले' 40 साल बाद पाकिस्तान में होगी रिलीज

हिंदी सिने जगत में मील का पत्थर कही जाने वाली फिल्म 'शोले' अब पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है. भारत में यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी .

Advertisement
X
A scene of Film 'Sholey'
A scene of Film 'Sholey'

हिंदी सिने जगत में मील का पत्थर कही जाने वाली फिल्म 'शोले' अब पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है. भारत में यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी.

Advertisement

रमेश सिप्पी निर्देशित और अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र स्‍टारर 'शोले' भारतीय फिल्मोद्योग में एक ऐतिहासिक फिल्‍म साबित हुई. यह फिल्म उस समय मुंबई के सिनेमाघर में पांच साल तक रोजाना प्रदर्शित हुई. पाकिस्तान की फिल्म डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी 'मांडवीवाला एंटरटेनमेंट' के मालिक और प्रबंध निदेशक नदीम मांडवीवाला 40 साल से अधिक समय बीतने पर अब इसे देश के सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं.

समाचार-पत्र 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, नदीम ने कहा, 'कई लोग इसे सिनेमाघर में देखने का अनुभव लेने से अछूते रह गए, इसलिए हमें लगता है कि दर्शक इसे देखने आना चाहेंगे.' 'शोले' में संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान जैसी नामचीन हस्तियों ने भी अभिनय किया. नदीम ने कहा, 'फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं होगी. लेकिन यह फिल्‍म कम शो के साथ ज्यादा थ‍िएटर्स में रिलीज होगी. अंदाजतन से यह 20 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement