'कपूर एंड सन्स' का 'लड़की ब्यूटीफुल' इन दिनों पार्टी नंबर लिस्ट पर टॉप पर है. इस फिल्म का नया गाना 'बोलना' रिलीज हो गया है. फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के लव ट्रायएंगल दिखाया गया है.
फिल्म का इससे पहले रिलीज हुआ 'लड़की ब्यूटीफुल' जिस तरह से थिरकने पर मजबूर कर रहा है वैसी ही फिल्म का यह दूसरा गाना प्यार के सफर पर ले जाजा है. इस शानदार गाने को गाया है अरिजीत सिंह और असीस कौर ने. गाने के वीडियो में सिद्धार्थ और आलिया भट्ट की कैमिस्ट्री उनके रियल लाइफ अफेयर के चर्चों के चलते और भी मजेदार नजर आती है.
शकुन बत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म कपूर एंड सन्स 18 मार्च को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का गाना
'बोलना':