हीरो-हीरोइनों की जोड़ी के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा. लेकिन हम आपको एक कमाल की जोड़ी के बारे में बता रहे हैं. यह जोड़ी है अरशद वारसी और बमन ईरानी की. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में काफी धमाल मचा चुकी है.
इनकी जोड़ी काफी फिल्मो में देखी गई है जैसे हम तुम और घोस्ट, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और दन दना दन गोल और अब ये पांचवी बार सब को हँसाने के लिए फिर से साथ आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म जॉली एलएलबी की.
फिल्म 15मार्च को रिलीज हो रही है. बमन और अरशद काफी खुश हैं कि जॉली उनकी पांचवी फिल्म है. इस बार भी उनकी तैयारी दर्शकों का दिल जीतने की है. जॉली एलएलबी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में अरशद और बमन के आलावा अमृता राव भी नए अंदाज़ में दिखाई देंगी.