scorecardresearch
 

बोमन ईरानी दादा बने, बिपाशा से लेकर अभिषेक तक बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई

जाने माने एक्टर बोमन ईरानी अब दादा बन गए हैं. बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में उन्हें बधाई दी.

Advertisement
X
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी

Advertisement

एक्टर बोमन ईरानी के बेटे और उनकी बहू रिया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बोमन दादाजी बनने से काफी खुश हैं. 56 साल के बोमन ने ट्विटर पर अपने पोते के जन्म की खुशी कुछ इस तरह जाहिर की..

बोमन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बहू आज मां बन गई. मेरा बेटा डैड. मेरी पत्नी दादी और मैं दादा बन गया..

विशाल ददलानी, साजिद खान, रितेश देशमुख जैसे कलाकारों के मुताबिक बोमन बेहतरीन दादा होंगे. इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड के सभी सितारों ने कुछ इस अंदाज में ट्विटर पर बोमन को बधाई दी..

Advertisement
Advertisement