बोमन ईरानी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से हैं. इन दिनों वो अपने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे ऑटो राइड का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक लेडी ऑटो ड्राइवर के साथ ऑटो में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 20 हजार लोगों ने देखा है.
वीडियो में बोमन ईरानी एक ऑटो में बैठे दिखाई देते हैं, तभी उनके पास से एक अन्य ऑटो गुजरता है जिसे एक लड़की चला रही है. इस दौरान बोमन ईरानी उस लड़की के ऑटो में बैठ जाते हैं. ऑटो के पीछे भी दो लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बोमन लड़की से कहते हैं अपना नाम बताओ तो वो अपना नाम लक्ष्मी बताती हैं. इसके आगे बोम ईरानी कहते हैं, इनका नाम लक्ष्मी हैं. ये एक ऑटो ड्राइवर होने के साथ मराठी सीरियल में काम करती हैं. मुझे इन पर बहुत गर्व है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बोमन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ''मिलें शानदार सुपर लेडी लक्ष्मी से, ये मराठी सीरियल्स में काम भी करती हैं और रिक्शा ड्राइवर भी है. ये एक रियल हीरो हैं. उम्मीद है कि तुम्हें भी इसके रिक्शा की सवारी करने का मौका मिलेगा. इसके पास ऊर्जा का भंडार है. तुम पर बहुत गर्व है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बोमन ईरानी, पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में नजर आएंगे. फिल्म में उन्होंने बिजनेस टाइकून रतन टाटा का किरदार निभाया है. यह फिल्म 24 को रिलीज होगी. इसमें विवके ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का रोल प्ले करते हुए दिखेंगे.