scorecardresearch
 

रवि पुजारी ने दी एक्‍टर बोमन को धमकी

सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बाद अब एक्‍टर बमन इरानी को धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई है. 54 साल के इस बॉलीवुड एक्‍टर को भी गैंगस्‍टरर रव‍ि पुजारी की ओर से फोन पर धमकी दी गइ है.

Advertisement
X
एक्‍टर बोमन इरानी
एक्‍टर बोमन इरानी

सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बाद अब एक्‍टर बोमन इरानी को धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई है.

54 साल के इस बॉलीवुड एक्‍टर को भी गैंगस्‍टर रव‍ि पुजारी की ओर से फोन पर धमकी दी गई है.बोमन से पहले शाहरुख खान के लिए इसी गैंगस्‍टर ने प्रोड्यूसर अली मोरानी के घर के बाहर फायरिंग कर एक नोट छोड़ा था. इसमें उसने शाहरुख को अपना अगला टारगेट बताया था. कुछ ऐसे ही धमकी वाले फोन अब एक्‍टर बोमन इरानी को भी आ रहे हैं.
शाहरुख को धमकी मिलने की खबर है कोरी अफवाह

Advertisement

हालांकि इस धमकी के बाद बोमन इरानी को पुलिस सुरक्षा के दायरे में रखा गया है. बोमन इरानी शाहरुख के साथ 'हैपी न्‍यू ईयर' फिल्‍म में नजर आएंगे. यह फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement