सुपरस्टार शाहरुख खान के बाद अब एक्टर बोमन इरानी को धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई है.
54 साल के इस बॉलीवुड एक्टर को भी गैंगस्टर रवि पुजारी की ओर से फोन पर धमकी दी गई है.बोमन से पहले शाहरुख खान के लिए इसी गैंगस्टर ने प्रोड्यूसर अली मोरानी के घर के बाहर फायरिंग कर एक नोट छोड़ा था. इसमें उसने शाहरुख को अपना अगला टारगेट बताया था. कुछ ऐसे ही धमकी वाले फोन अब एक्टर बोमन इरानी को भी आ रहे हैं.
शाहरुख को धमकी मिलने की खबर है कोरी अफवाह
हालांकि इस धमकी के बाद बोमन इरानी को पुलिस सुरक्षा के दायरे में रखा गया है. बोमन इरानी शाहरुख के साथ 'हैपी न्यू ईयर' फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.