कुछ समय पहले सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि वो दुबई जाना चाहते हैं. इस महीने के आखिर में सलमान को दुबई में एक शो करना है. उनकी इस अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें दुबई जाने की इजाजत दे दी है. हांलांकि अदालत ने सलमान को अतिरिक्त जमानत और अपनी विस्तृत यात्रा की योजना प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया है.
2002 के 'हिट एंड रन' केस में सजा मिलने के बाद सलमान खान जमानत पर बाहर हैं. 13 साल लंबे चले केस के बाद 6 मई को सलमान खान को 5 साल की जेल की सजा हुई थी. फिर 8 मई को कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. कुछ दिन पहले सलमान ने कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की थी कि 29 मई को हो रहे एक शो के लिए उन्हें दुबई जाना है. जिसे आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंजूर कर दिया है. सलमान खान कल दुबई के लिए रवाना होंगे.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत देते समय सलमान का पासपोर्ट जमा करवा लिया था और उन्हें निर्देश दिया था कि जब भी वो देश से बाहर जाना चाहेंगे, उन्हें कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति लेनी पड़ेगी.
फिलहाल सलमान को 3 दिन के लिए दुबई जाना है . वहां पहुंचकर भी वो अपने आगमन और प्रस्थान की पूरी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को देते रहेंगे. और मुंबई वापस आने के 12 घंटे के भीतर उनके अपना पासपोर्ट जांच और सुरक्षा एजेंसी को वापस करना होगा.