कुछ समय पहले सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि वो दुबई जाना चाहते हैं. इस महीने के आखिर में सलमान को दुबई में एक शो करना है. उनकी इस अर्जी पर हाईकोर्ट आज फैसला लेगा.
2002 के हिट एंड रन केस में सजा मिलने के बाद सलमान खान जमानत पर बाहर हैं. इसीलिए वो जब भी देश से बाहर जाएंगे, उन्हें कोर्ट की अनुमति चाहिए होगी.
13 साल लंबे चले केस के बाद 6 मई को सलमान खान को 5 साल की जेल की सजा हुई थी. फिर 8 मई को कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. उसके बाद पिछले बुधवार को सलमान ने कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की थी कि 29 मई को हो रहे एक शो के लिए उन्हें दुबई जाना है.