बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने एक पेटिशन पर फैसला सुनाते हुए अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी2' के 4 सीन काटने का आदेश दिया है. इसी के साथ सेंसर बोर्ड भी अपनी रेटिंग इस फिल्म के लिए बदलेगा.
वहीं फिल्म की रिलीज इसी हफ्ते होनी है. ऐसे में 'जॉली एलएलबी2' के मेकर्स सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
'जॉली एलएलबी 2' की स्क्रीनिंग पर रितिक संग पहुंचे कई स्टार्स
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने दो एमिकस क्यूरी (अदालत की मदद करने वाले वकील) को नियुक्त करते हुए उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी-2 देखने को कहा था. एमिकस क्यूरी को यह पता लगाना है कि क्या फिल्म में ज्यूडिशियरी या वकीलों की छवि खराब की गई है.
लखनऊ में 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग की थी अक्षय कुमार ने, देखें खास तस्वीरें
कौन से सीन हटेंगे
हाईकोर्ट ने वकील आरएन ढोर्डे और वीजे दीक्षित को फिल्म देखने के बाद रिपोर्ट जमा करने को कहा था. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 'जॉली एलएलबी2' में कुछ सीन इंडियन जूडिशरी की छवि खराब कर सकते हैं.
HC के रिव्यू के आदेश के बाद SC में होगी जॉली एलएलबी 2 से जुड़े मामले की सुनवाई
इस आधार पर सोमवार को सुनाए गए फैसले में कोर्ट ने जिन दृश्यों को हटाने का आदेश दिया है, उसमें से एक में जज को डरकर मेज के नीचे छिपते दिखाया गया है.
अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' फंसी कानूनी पचड़े में
आपत्तिजनक करार देते हुए 'जॉली एलएलबी2' के उस सीन को भी हटाने का आदेश हाई कोर्ट की बेंच ने दिया है जिसमें जूता फेंकते दिखाया जा रहा है. इसके अलावा, फिल्म मेकर्स को कोर्ट में बहसबाजी वाले दृश्य को भी बदलने को कहा गया है.
कहां से हुई थी शुरुआत
अजय कुमार वाघमारे नाम के एक वकील ने हाईकोर्ट में मामला दायर तक फिल्म से एलएलबी शब्द हटाने की मांग की थी
और कहा था कि फिल्म से उस सीन को भी हटाया जाना चाहिए जिसमें वकीलों को कोर्ट के अंदर कार्ड खेलते दिखाया गया है.
अक्षय का ये गाना सुन 'बावरा' हो जाएगा आपका मन
अजय कुमार ने अपनी पेटिशन में यह भी कहा था कि कानून में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के साथ कुछ रिस्ट्रिक्शन भी हैं. पेटिशन के मुताबिक, फिल्म न्यायिका से जुड़े लोगों की हंसने वाली छवि पेश करती है.
बता दें कि फिल्म जॉली एलएलबी 2 की कहानी वकील जगदीश मिश्रा के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें वो अपने दुश्मन( अन्नू कपूर) से एक हाई प्रोफाइल केस में लड़ते दिखते हैं.