इंडियन सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर चार मशहूर फिल्म निर्देशकों द्वारा बनाई गई फिल्म ‘बांबे टाकीज’ को 66वें कान फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया जायेगा जहां भारत इस साल अतिथि देश है.
बांबे टाकीज फिल्म में निर्देशन अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर ने चार कहानियों का निर्देशन किया है और इसमें रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अभिनय किया है और अमिताभ बच्चन तथा आमिर खान ने अतिथि भूमिका निभाई है.
कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ‘बांबे टाकीज का प्रदर्शन कान में होगा.’ इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में गुरुवार को घोषणा की गई कि एक और भारतीय फिल्म अमित कुमार की ‘मानसून शूटआउट’ का मध्यरात्रि में प्रदर्शन किया जायेगा.
इस साल कान फिल्म महोत्सव में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय और नंदिता दास नजर आयेंगी. गौरतलब है कि कान फिल्म महोत्सव 15 मई से 26 मई तक चलेगा.