फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का नया गाना 'नाक पे गुस्सा' रिलीज हो चुका है. इस गाने को फिल्म में जैज सिंगर का किरदार अदा कर रहीं अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है.
यह गाना 60 के दशक के म्यूजिक के दौर में ले जाता है. यह चाहे एक स्लो सॉन्ग है पर इसकी वीडियो में एक्शन सीन कर फरमार है. जैज सिंगर के तौर पर नजाकत से इस गानें को गातीं नजर आ रही अनुष्का अपने किरदार रोजी में फिट हैं. इस गाने वह किरदार जॉनी बलराज को बखूबी बयां करती नजर आ रही हैं.
इस गाने को गाया है नीति मोहन ने और इसे कंपोज किया है अमित त्रिवेदी ने. इस गाने को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अनुष्का ने लिखा है, इस गाने में रोजी, यंग एंग्री मैन जॉनी बलराज को बखूबी बयां कर रही है.'
Rosie describes
d angry young man Johnny Balraj perfectly #NaakPeGussa #BombayVelvet
https://t.co/viBErDteah @foxstarhindi @fuhsephantom
— ROSIE NORONHA (@AnushkaSharma)
April 28, 2015
देखें 'बॉम्बे वेलवेट' का नया गाना 'नाक पे गुस्सा':