scorecardresearch
 

अनुष्का स्टारर 'बॉम्बे वेलवेट' का नया गाना 'नाक पे गुस्सा' रिलीज

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का नया गाना 'नाक पे गुस्सा' रिलीज हो चुका है. इस गाने को फिल्म में जैज सिंगर का किरदार अदा कर रहीं अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है.

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का नया गाना 'नाक पे गुस्सा' रिलीज हो चुका है. इस गाने को फिल्म में जैज सिंगर का किरदार अदा कर रहीं अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है.

Advertisement

यह गाना 60 के दशक के म्यूजिक के दौर में ले जाता है. यह चाहे एक स्लो सॉन्ग है पर इसकी वीडियो में एक्शन सीन कर फरमार है. जैज सिंगर के तौर पर नजाकत से इस गानें को गातीं नजर आ रही अनुष्का अपने किरदार रोजी में फिट हैं. इस गाने वह किरदार जॉनी बलराज को बखूबी बयां करती नजर आ रही हैं.

इस गाने को गाया है नीति‍ मोहन ने और इसे कंपोज किया है अमित त्र‍िवेदी ने. इस गाने को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अनुष्का ने लिखा है, इस गाने में रोजी, यंग एंग्री मैन जॉनी बलराज को बखूबी बयां कर रही है.'

 

देखें 'बॉम्बे वेलवेट' का नया गाना 'नाक पे गुस्सा':

Advertisement
Advertisement