अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' के कलाकारों ने सोमवार को इसका दूसरा ट्रेलर लांच किया.
इसमें खलनायक बने फिल्मकार कर जौहर ने कहा कि उनके लिए अनुराग संग काम करना फिल्म स्कूल जाने जैसा है. करन ने 'बॉम्बे वेल्वेट' के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया, 'मेरे ख्याल से अनुराग कश्यप के निर्देशन में अभिनय करना मेरी जिंदगी का बेस्ट एक्सपीरियंसहै. मेरे लिए यह एक सफर रहा है. यह फिल्म स्कूल जाने जैसा है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि रणबीर कपूर ने अनुराग के साथ मिलकर इसका को-डायरेक्शन किया है. मुझे लगा कि मैं दोनों की डायरेक्शन में काम कर रहा हूं. रणबीर में एक अच्छे फिल्मकार की समझ है, जो उनकी बाद की योजना है.'
'बॉम्बे वेल्वेट' में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा , रवीना टंडन, के के मैनन और करन जौहर अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी.
देखें फिल्म बॉम्बे वेलवेट का दूसरा ट्रेलर:
Bombay Velvet: Trailer 02The 60's are calling & The #BigShot is waiting for you. The all new second trailer of #BombayVelvet out now. In theaters 15 May
Posted by Fox Star Hindi on Monday, April 27, 2015
- इनपुट IANS