मोनिका बेलूची जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'स्पेक्टर' में बॉन्ड लेडी के किरदार में आ रही हैं और फिल्म के लंदन प्रीमियर के दौरान इस हॉट बॉन्ड लेडी ने बॉलीवुड और शाहरुख खान पर दिल खोलकर बातें की.
बॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछे जाने पर मोनिका ने कहा, 'बॉलीवुड, मैं कुछ नहीं कह सकती. मैं गा नहीं सकती. मैं नाच नहीं सकती. लेकिन मैं एक बार शाहरुख खान से मोरक्को में मिली थी और वह बहुत ही अच्छे आदमी हैं. मुझे उनसे मिलकर बेहद खुशी हुई और मेरे दिल में उनके प्रति बहुत सम्मान है.'
यही नहीं, मोनिका बॉलीवुड की फिल्मों को बेहतरीन मानती हैं और कहती हैं, 'बॉलीवुड में कई बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं और आज की तारीख में भारतीय सिनेमा बहुत अच्छा कर रहा है. वहां बहुत कुछ अलग हो रहा है.' जेम्स बॉन्ड की 'स्पेक्टर' भारत में 20 नवंबर को रिलीज हो रही है.