scorecardresearch
 

बेटी जाह्नवी की फिल्म के सेट पर यूं इमोशनल दिखे बोनी कपूर, PHOTO

जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर
जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इंटरनेट पर जाह्नवी की पापा बोनी कपूर के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें बोनी कपूर बेटी की फिल्म धड़क के सेट पर विजिट करने पहुंचे हैं.

तस्वीर में बोनी कपूर चेयर पर बैठे हैं. वहीं जाह्नवी उनके पास बगल में खड़ी हैं. जाह्नवी जहां पापा को देखकर प्यार से मुस्कुरा रही हैं. वहीं बोनी कपूर काफी भावुक नजर आ रहे हैं.

#janhvikapoor #jhanvikapoor #arjunkapoor #ishaankhattar #ishaan #janvikapoor #bollywood #shahidkapoor #dhadak #bollywoodstyle #bollywoodactress #bollywooddance #bollywoodactor #bollywoodsong #bollywoodsongs #india #indianstyle #indianactress #indian #kareenakapoor #deepikapadukone #dishapatani #aliabhatt #priyankachopra #parineetichopra #jacquelinefernandez #sidharthmalhotra #varundhawan #ranbirkapoor #sonamkapoor

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvihq) on

धड़क की स्क्रीनिंग पर पहुंचा कपूर परिवार, सोनम ने दिया First Review

Advertisement

पिता-बेटी की ये बॉन्डिंग बेहद सच्ची नजर आती है. बेटी के लिए बोनी कपूर के भावुक एक्सप्रेशन किसी की भी आंखें नम कर सकती हैं. बता दें, बोनी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद से वे ही अपनी दोनों बेटियों का ख्याल रखते हैं.

धड़क में जाह्नवी के अलावा एक्टर ईशान खट्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जहां पूरा कपूर परिवार पहुंचा था. हालांकि देश से बाहर होने की वजह से अर्जुन और अंशुला स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

IIFA अवॉर्ड 2018: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, इरफान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

सोनम ने फिल्म के बारे में ट्वीट कर रिव्यू दिया. लिखा- What a stunning debut @janhvikapoor so so proud! Moved beyond words. @ishaankhattar you are magnificent. And this is all thanks to @ShashankKhaitan who has brilliantly captured their innocence, vulnerability and strength! Stunned!!!!!!

Advertisement
Advertisement