scorecardresearch
 

बोनी कपूर ने घटाया 12 किलो वजन, जाह्नवी कपूर ने शेयर की तस्वीर

बोनी कपूर का लुक कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. दरअसल, बोनी कपूर ने 12 किलो वजन कम कर लिया है. बेटी जान्हवी कपूर ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
बोनी कपूर
बोनी कपूर

Advertisement

डायरेक्टर बोनी कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में बोनी कपूर ब्लैक सूट और डार्क शेड्स में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बोनी कपूर का लुक कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. दरअसल, बोनी कपूर ने 12 किलो वजन कम कर लिया है. बेटी जाह्नवी कपूर ने इस बात की जानकारी दी है.

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोनी कपूर की ये तस्वीर शेयर की है. जाह्नवी कपूर ने फोटो के साथ लिखा- पापा ने 12 किलो वजन कम किया. स्लिम, ट्रिम और हेल्दी...आपके ऊपर गर्व है पापा. जाहिर सी बात है कि जाह्नवी कपूर कितनी फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. वो डेली वर्क आउट के लिए जाती हैं. ऐसे में जब पापा का 12 किलो वजन कम हुआ तो जाह्नवी कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी खुशी का इजहार किया.

Advertisement

जाह्नवी कपूर अपने पापा के बहुत करीब हैं. जब जाह्नवी कपूर और अर्जुन, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि बोनी अपने बच्चों के संग रहने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. खुशी उनकी फेवरेट है. वो अपने हर बच्चे के साथ जरूरत के वक्त रहना चाहते हैं.

वर्क फ्रंट पर बोनी कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल की तैयारी में है. मिड डे से एक बातचीत में बोनी कपूर ने कहा था, "सबसे पहले इस फिल्म का रीबूट बनाने की प्लान‍िंग हे, फिर इसकी फ्रेंचाइजी पर काम किया जाएगा. हमारे पास इसका बेस‍िक स्ट्रक्चर तैयार है. लेकिन इस पर काम कब शुरू होगा ये तय नहीं हुआ है."

Advertisement
Advertisement