scorecardresearch
 

जिसकी शादी के 4 दिन बाद हुई श्रीदेवी की मौत, उसने इंस्टा पर क्या लिखा?

मोहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब एक्ट्रेस के निधन पर मोहित मारवाह का पहला रिएक्शन आया है.

Advertisement
X
मोहित मारवाह की शादी में श्रीदेवी
मोहित मारवाह की शादी में श्रीदेवी

Advertisement

24 फरवरी को दुबई में एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया. वह अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं. जहां उनके साथ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी मौजूद थीं. मोहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के निधन पर मोहित मारवाह का पहला रिएक्शन आया है.

मोहित ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से एक प्यारी तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, आप लेजेंड से कहीं अधिक हैं. आपकी कमी हमेशा खलेगी.

You were more than a legend 🙏🏽 Your vacuum will always be felt

A post shared by Mohit Marwah (@mohitmarwah) on

टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट से खुलेगा श्रीदेवी की मौत का राज

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकता है. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय उच्चायोग को सौंपा जा चुका है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अभी भी दुबई में ही है और जिस प्रकार से उनका पार्थिव शरीर आने में देरी हो रही है कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.

Advertisement

टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट खोलेगी मौत की गुत्थी

अभी तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. स्थानीय मीडिया गल्फ न्यूज़ ने कहा है कि अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट से नहीं हुई है तो शव मिलने में और भी देरी हो सकती है. अभी श्रीदेवी की ब्लड और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है.

फैमिली वेडिंग के बाद भी दुबई में इस वजह से रुकी थीं श्रीदेवी

अभी टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके तहत ब्लड, ऑर्गेन की जांच किया जाएगी. अगर मौत साधारण नहीं पाई जाती है तो जांच आगे बढ़ सकती है.

Advertisement
Advertisement