24 फरवरी को दुबई में एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया. वह अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं. जहां उनके साथ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी मौजूद थीं. मोहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के निधन पर मोहित मारवाह का पहला रिएक्शन आया है.
मोहित ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से एक प्यारी तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, आप लेजेंड से कहीं अधिक हैं. आपकी कमी हमेशा खलेगी.
You were more than a legend 🙏🏽 Your vacuum will always be felt
टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट से खुलेगा श्रीदेवी की मौत का राज
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकता है. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय उच्चायोग को सौंपा जा चुका है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अभी भी दुबई में ही है और जिस प्रकार से उनका पार्थिव शरीर आने में देरी हो रही है कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट खोलेगी मौत की गुत्थी
अभी तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. स्थानीय मीडिया गल्फ न्यूज़ ने कहा है कि अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट से नहीं हुई है तो शव मिलने में और भी देरी हो सकती है. अभी श्रीदेवी की ब्लड और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है.
फैमिली वेडिंग के बाद भी दुबई में इस वजह से रुकी थीं श्रीदेवी
अभी टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके तहत ब्लड, ऑर्गेन की जांच किया जाएगी. अगर मौत साधारण नहीं पाई जाती है तो जांच आगे बढ़ सकती है.