गुरुवार को दिल्ली में 65वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया. जहां फिल्म 'मॉम' के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. श्रीदेवी का अवॉर्ड बोनी कपूर और उनकी बेटियों ने लिया. बोनी कपूर ने पत्नी को मिले नेशनल अवॉर्ड की तस्वीर और सर्टिफिकेट एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
श्रीदेवी बोनी कपूर नाम के ट्विटर हैंडल से बोनी कपूर ने पत्नी की मिले सम्मान की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा- #national film awards. बोनी ने श्रीदेवी के निधन के बाद उनके ट्विटर हैंडल से फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद का ट्वीट किया था. उसके बाद से श्रीदेवी के हैंडल के बोनी के द्वारा किया गया ये तीसरा ट्वीट है.
#NationalFilmAwards pic.twitter.com/vf2PbvAMxN
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) May 3, 2018
#NationalFilmAwards pic.twitter.com/Z5Fczy890U
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) May 4, 2018
बेटियों के साथ बोनी कपूर ने लिया श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड, हुए भावुक
श्रीदेवी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मरणोपरांत अवॉर्ड पाने वाली पहली हीरोइन हैं. फिल्म मॉम 7 जुलाई 2017 को रिलीज हुई थी. इस मूवी में एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर का 300वां रोल अदा किया था. मॉम में उनके काम की क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी सराहना की थी.
सुपर मॉम, सुपर वाइफ थीं श्रीदेवी, बेटियों संग बोनी ने यूं किया याद
बता दें, इस खास इवेंट में जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी की साड़ी पहनी थी. अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होने से पहले बोनी कपूर ने डीडी न्यूज से बात करते हुए कहा था कि श्रीदेवी फिल्म्स, टीवी चैनल्स के द्वारा लोगों का हमेशा मनोरंजन करती रहेंगी. उन्होंने आगे कहा- यह हमारे लिए गर्व की बात है. हम उन्हें मिस करते हैं. वो यहां आकर बहुत खुश होतीं. और क्या बोलूं?