पिछले साल जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने एक साथ धड़क में काम किया था. मराठी मूवी सैराट की रीमेक में जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. धड़क, जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म थी और ईशान खट्टर की दूसरी. फिल्म हिट हुई और इसी के साथ ईशान और जाह्नवी की केमिस्ट्री भी हिट हो गई.
धड़क की रिलीज के बाद से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के डेट करने की खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई रही हैं. हालांकि दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ईशान के अक्सर जाह्नवी कपूर के घर जाने की चर्चा है. ये भी कहा जा रहा है कि बोनी कपूर, ईशान को काफी पसंद करते हैं और घर में गर्मजोशी से एक्टर का स्वागत करते हैं.
अब बोनी कपूर ने इन सभी रिपोर्ट्स को गलत करार दिया है. स्पॉटबॉय से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा- ''हां, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने साथ में एक फिल्म की थी. इस दौरान वे दोनों अच्छे दोस्त बने. मैं अपनी बेटी और उसकी ईशान से दोस्ती की इज्जत करता हूं.''
कपूर परिवार से जुड़े एक करीबी ने खुलासा किया कि धड़क की रिलीज के बाद ईशान खट्टर ने कभी जाह्नवी कपूर ने घर पर विजिट नहीं किया. दोनों स्टार्स के बीच दोस्ती से ज्यादा बढ़कर कोई दूसरा रिश्ता नहीं है.
View this post on Instagram
पिछले दिनों ये भी चर्चा थी कि जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को करण जौहर डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में कास्ट करेंगे. हालांकि बाद में करण जौहर ने ऐसी खबरों को गलत बताया. वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर तख्त, दोस्ताना 2, करगिल गर्ल और रुही-आफजा में नजर आएंगी.