डेविड धवन की कॉमिक एंटरटेनर फिल्म जुड़वा 2 की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म रिलीज के पांचवे दिन भी शानदार कमाई दर्ज करवा रही है. बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन स्टारर जुड़वा 2 ने पांच दिन में 85.30 करोड़ रु की कमाई कर ली है.
Box office: वरुण धवन के लिए धमाकेदार रहा दशहरा, 2 दिन में जुड़वा 2 ने कमाए 36 करोड़
20 साल के बाद डेविड धवन ने जुड़वा की रिमेक बनाई है. इस फिल्म के मशहूर किरदार राजा और प्रेम की स्क्रीन कैमिस्ट्री के लिए दर्शकों का थिएटर्स के बाहर जैसे तांता लग गया है. लंबे अरसे बाद फैमिली एंटरटेनर का रिलीज होने का फायदा जुड़वा 2 के मेकर्स को खूब मिल रहा है.
4 दिन में जुड़वा 2 ने कमाए 77 करोड़, क्या 100 के क्लब में शामिल हो पाएगी फिल्म
100 करोड़ क्लब में होगी एंट्री
जुड़वा 2 जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखकर यही लग रही है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी इस पर यही राय दे रहे हैं. फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकडे को छूने के करीब है. फिल्म का दूसरा हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण है. इस हफ्ते फिल्म कौन से नए रिकॉर्ड कायम करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
#Judwaa2 heading for ₹ 98 cr / ₹ 100 cr Week 1... Week 2 crucial... Will it emerge HIGHEST GROSSER of 2017, after #Baahubali2? Hindi films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2017
वीक डेज में भी फिल्म की कमाई जारी
लंबे हॉलिडे और सिंगल रिलीज जैसे फैक्टर की बदौलत जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई की ही, लेकिन वीक डेज में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक लंबे वीकेंड के बाद भी फिल्म मंगलवार को सुपर स्ट्रॉन्ग रही है. फिल्म ने मंगलवार को फिल्म ने 8.05 करोड़ की कमाई की है.
अब तक फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डालें नजर:#Judwaa2 stays SUPER-STRONG on crucial Tue... Fri 16.10 cr, Sat 20.55 cr, Sun 22.60 cr, Mon 18 cr, Tue 8.05 cr. Total: ₹ 85.30 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2017
Day 1: शुक्रवार (सितंबर 29) - 16.10 करोड़ रुपये
Day 2: शनिवार (सितंबर 30)- 20.55 करोड़ रुपये
Day 3: रविवार (अक्टूबर 1) - 22.60 करोड़ रुपये
Day 4: सोमवार (अक्टूबर 2) - 18 करोड़ रुपये
Day 5: मंगलवार(अक्टूबर 3) - 8.05 करोड़ रुपये
*कुल पांच दिनों की कमाई - 85.30 करोड़ रुपये
जुड़वा 2 साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में
कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के स्टारडम को टक्कर दे रहे वरुण धवन की जुड़वा 2 बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद पांच दिनों में हिट हो गई है. बॉक्स ऑफिस के लिए वरुण धवन बॉलीवुड का भरोसेमंद चेहरा साबित हो रहे हैं. जुड़वा 2 समेत उनकी आठ फिल्मों की कमाई भी रिकॉर्डतोड़ रही है. कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर वो तीनों खान को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
जुड़वा 2 का बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें से 60 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 15 करोड़ फिल्म की पब्लिसिटी पर खर्च हुए हैं. फिल्म को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने अपने पहले वीक से पहले ही बजट की भरपाई कर ली है. इस लिहाज से फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने कुछ खास वक्त नहीं लगने वाला है.