आर बाल्की के निर्देशन और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली 'पैडमैन' ने पांच दिन में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 6.12 करोड़ रुपये रहा. इस तरह फिल्म ने रिलीज के पांच दिन के अंदर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार लिया.
अबतक फिल्म ने भारत में इस तरह की है कमाई
शुक्रवार : 10.26 करोड़
शनिवार : 13.68 करोड़
रविवार : 16.11 करोड़
सोमवार : 5.87 करोड़
मंगलवार : 6.12 करोड़
अब तक कुल कमाई : 52.04 करोड़
#PadMan crosses ₹ 50 cr mark... Fri 10.26 cr, Sat 13.68 cr, Sun 16.11 cr, Mon 5.87 cr, Tue 6.12 cr. Total: ₹ 52.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथनम के जीवन और संघर्ष की कहानी पर आधारित है. फिल्म का विषय मेन्स्टूरेशन हाइजिन जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पैडमैन चैलेंज नाम से मुहिम भी चलाई थी.
क्या पैडमैन दिखाने लायक फिल्म नहीं? पाकिस्तान में नहीं मिली NOC
पहले ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. भंसाली की फिल्म पद्मावत भी इसी डेट पर रिलीज होनी थी. हालांकि आपसी सहमति के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज फरवरी में शिफ्ट कर दी.