scorecardresearch
 

बॉलीवुड Box office पर Avengers का धमाल, 2 दिन में कमाई 80 करोड़

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई Avengers Infinity War, 2 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये.

Advertisement
X
Avengers Infinity War
Avengers Infinity War

Advertisement

विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही नई सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भी चौंका दिया है. 27 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 2 दिनों में 80 करोड़ (ग्रॉस) रुपये की कमाई कर ली है.

IPL का खौफ नहीं: भारत में इस डेट पर रिलीज फिल्में बनती ही हैं ब्लॉकबस्टर

भारत में पहले दिन की कमाई से साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने एक बार फिर ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़ों को शेयर किया है . तरण ने ट्वीट किया, 'Avengers infinity war की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत, शुक्रवार को 31.3 करोड़, शनिवार को 30.50 करोड़ रुपये, नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.80, ग्रॉस कलेक्शन 79.23 करोड़ रुपये.

Advertisement

एवेंजर्स साल की सबसे बड़ी ओपनर, बागी-2, पद्मावत को पछाड़ा

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की साल की पहली धमाकेदार शुरुआत

पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ सबसे बड़ी ओपनर बन एवेंजर्स ने एक बार फिर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा दिया है. एवेंजर्स सीरीज ने रिलीज के साथ ही इन टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है:

टॉप 5 2018 ओपनर्स:

#एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर- 31.30 करोड़ रु

2. #बागी 2- 25.10 करोड़ रु

3. # पद्मावत- 19 करोड़ रु (नोट: गुरुवार रिलीज, बुधवार प्रीव्यू की कलेक्शन समेत कुल कमाई 24 करोड़)

4. #पैडमैन- 10.26 करोड़ रु

5. #रेड- 10.04 करोड़ रु

प्रिव्यू में भी जबरदस्त कमाई

भारत में एवेंजर्स: इन्फीनिटी वॉर 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जबकि साल की टॉप ओपनर्स और ब्लाकबस्टर फिल्में  2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थीं. गुरुवार को हुए नाइट प्रिव्यू शोज से भी एवेंजर्स ने जमकर कमाई की. ये प्रिव्यू शो से चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 3.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपए कमाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement