बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 की कमाई रिलीज के 15 दिन बाद भी जारी है. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की इस फिल्म पर वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज का भी कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर देशभर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
पिछले दिनों ही बागी 2 के स्टार टाइगर श्रॉफ ने फिल्म की कामयाबी को देखते हुए फैन्स का शुक्रिया एक वीडियो शेयर करते हुए किया.
With love ❤ #forevergrateful 🙏😊 #baaghi2 pic.twitter.com/kc07eWTVMG
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 2, 2018
बता दें बागी 2 साल 2018 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. इसके अलावा ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, बागी ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों में 41.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी तरह से बागी 2 साल की ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन की है. पद्मावत के बाद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी बागी 2 की दुनियाभर में कुल कमाई 232.06 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.
#Baaghi2 continues to SCORE in international markets too... OVERSEAS total after 2 weeks: $ 6.4 million [₹ 41.76 cr]… Incidentally, #Baaghi2 is the SECOND FILM in 2018 to cross ₹ 200 cr GBO [GrossBO] WORLDWIDE, after #Padmaavat... Total GrossBO: ₹ 232.06 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 13, 2018
बागी के आगे वरुण का जादू भी नहीं चला
Review: अरसे बाद पर्दे पर बेहतरीन लव स्टोरी, 'अक्टूबर' वरुण की बेस्ट फिल्म
bollywoodlife.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अब बागी 2 ने रिलीज के 15वें दिन में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस कर लिया है. फिल्म बागी 2 ने देशभर में 150.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हैरानी की बात ये है कि बॉलीवुड के हिट यंग एक्टर कहे जाने वाले वरुण धवन की फिल्म की रिलीज के बावजूद बागी 2 ने अच्छा बिजनेस किया. बता दें इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म अक्टूबर ने शुक्रवार और शनिवार को 12.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन एवरेज शुरुआत के बाद फिल्म को दूसरे दिन वर्ड ऑफ माउथ से अच्छा मुनाफा हुआ है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म के बिजनेस में दूसरे दिन 48.21% की बढ़त देखने को मिली.
कभी 500 रु लेकर पहुंची थी मुंबई, अब लाखों का बैग रखती हैं दिशा#October shows a SUPER 48.21% GROWTH on Sat... Metros/plexes are clearly contributing heavily to the revenue... Should continue the upward trend on Sun... Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr. Total: ₹ 12.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2018
लेकिन इसके बावजूद बागी 2 के बिजनेस पर कोई खास असर नहीं पड़ा. रेड और पैडमैन जैसी कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी बागी 2 की इस वीकेंड भी अच्छी कमाई की उम्मीद जताई गई है.