scorecardresearch
 

किस फि‍ल्म की कमाई ने चौंकाया, कैसा रहा मार्च तक बॉक्स ऑफि‍स का हाल?

बॉलीवुड फि‍ल्मों के लिए कैसा रहा साल 2018, जानें मार्च तक रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों की अबतक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Advertisement
X
बॉक्स ऑफिस 2018
बॉक्स ऑफिस 2018

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2018 की शुरुआत बेहतरीन रही. इस साल बैक टू बैक रिलीज फिल्मों के बिजनेस ने ट्रेड एनालिस्ट को चौंका दिया. जनवरी से लेकर मार्च तक बॉलीवुड की दर्जनों फिल्में रिलीज हुईं और ज्यादातर फिल्मों की रिपोर्ट हिट, ब्लॉकबस्टर रही. आइए जानें इस साल कैसा रहा मार्च तक के बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का हाल:

बागी 2: टाइगर ने ध्वस्त किए अपने रिकॉर्ड, 5 बातें जो नहीं जानते होंगे आप

4 दिन में बागी 2 की कमाई 100 करोड़ के पार

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 की कमाई ने सबको चौंका दिया है. आए दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ बागी 2 हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. 2 दिन में 9 फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी फिल्म पद्मावत को भी पछाड़ दिया. बागी 2 ने पहले दिन 25 करोड़ की कमाई कर पद्मावत के सबसे बड़ी ओपनर के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया. 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में देशभर में 85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अगर विदेशों की बात करें तो फिल्म ने 23 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. इस तरह से महज चार दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. ये फिल्म टाइगर श्रॉफ के अबतक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.

Advertisement

सोनू के टीटू की स्वीटी की कमाई ने किया हैरान

रिलीज के 6 हफ्ते बाद भी इस फिल्म की कमाई जारी है. फिल्म ने अबतक देशभर में 107 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस नॉन बिग स्टार फिल्म ने ट्रेड एनालिस्ट को अपनी परफॉर्मेंस से पहले ही चौंका दिया है. इस फिल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं था बावजूद एंटरटेनिंग कंटेंट की वजह से ये दर्शकों को खींचने में कामयाब रही.इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने ट्रेड पंडितों को भी हैरान किया

300 करोड़ क्लब में पद्मावत की एंट्री

साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जानी वाली पद्मावत की 300 करोड़ क्लब में एंट्री हो चुकी है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने देशभर में 301.87 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने ना सिर्फ रिलीज मंथ में बल्कि फरवरी महीने में भी शानदार कमाई की. दरअसल, पद्मावत के साथ जिस तरह से विवाद हुआ उसने फिल्म को लाभ पहुंचाया. इस तरह पद्मावत 2018 की पहली फिल्म है जिसने जिसने 300 करोड़ के बेंच मार्क क्रॉस कर लिया है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रही पैडमैन

सामाजिक मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने अब तक करीब 81.76 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये फिल्म फरवरी में रिलीज हुई थी. अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म अय्यारी की बात करें तो इसने अब तक 17 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये 16 फरवरी को सोलो रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म को हॉलीवुड की ब्लैक पैंथर से काफी नुकसान पहुंचा. दुनियाभर में जमकर कमाई करने वाली इस हॉलीवुड फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी करीब 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

'पत्थरबाजी ठीक, पर तिरंगा जलाना बर्दाश्त नहीं', बागी 2 के 10 दमदार संवाद

छोटे बजट में बनी परी भी HIT

मार्च के पहले हफ्ते में होली वीकेंड पर रिलीज हुई परी का कलेक्शन भी शानदार रहा. फिल्म ने पांच दिन में 19 करोड़ की कमाई कर अपनी लागत वसूल ली. इसका बजट करीब 18 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट्स के मुताबि‍क परी ने भारतीय बाजार में अब तक 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन बैनर तले बनी ये तीसरी फिल्म थी और ये भी NH 10 के बाद उनकी ये फिल्म भी हिट साबित हुई.

अजय देवगन की रेड भी हिट रेस में

Advertisement

बागी 2 से पहले रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. ये फिल्म साल 2018 की तीसरे सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है. इसके अलावा 2018 की टॉप 5 ओपनर्स में भी रेड शामिल है. सोशल ड्रामा और सच्ची घटना पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म रिलीज की तीसरे हफ्ते तक देशभर में 96 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement