आयुष्मान खुराना बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. बैक टू बैक सातवीं हिट दे चुके आयुष्मान खुराना की बाला जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. दूसरे हफ्ते में भी बाला की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है.
100 करोड़ के करीब बाला
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- बाला की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को बाला ने 3.76 करोड़, शनिवार को 6.73 करोड़, रविवार को 8.01 करोड़, सोमवार को 2.25 करोड़ और मंगलवार को 2.05 करोड़ कमाए. भारतीय बाजार में 12 दिन में फिल्म की कुल कमाई 95.04 करोड़ हो गई है.
#Bala is rock-steady... [Week 2] Fri 3.76 cr, Sat 6.73 cr, Sun 8.01 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.05 cr. Total: ₹ 95.04 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2019
5 दिन में मरजावां ने कमाए कितने करोड़?
दूसरी तरफ रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की मरजावां ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब हुई है. तरण आदर्श ने मरजावां की कमाई की जानकारी देते हुए लिखा- मरजावां मास सर्किट्स में अच्छा ट्रेंड कर रही है. पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 38 करोड़ के आसपास जा सकती है. शुक्रवार को मरजावां ने 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़, रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़ कमाए. 5 दिन में मरजावां ने 32.18 करोड़ कमाए हैं.
#Marjaavaan continues to trend well in mass markets... Eyes ₹ 38 cr [+/-] total in Week 1... Fri 7.03 cr, Sat 7.21 cr, Sun 10.18 cr, Mon 4.15 cr, Tue 3.61 cr. Total: ₹ 32.18 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2019
वीकेंड में बढ़ेगी मरजावां की कमाई
नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद मरजावां अच्छा कलेक्शन कर रही है. बाला के पहले से मौजूद होने का मरजावां पर खास असर देखने को नहीं मिला है. दोनों ही फिल्में अलग अलग जोनर की हैं. मरजावां ने पहले दिन 7.03 करोड़ के साथ खाता खोला था. इस वीकेंड मरजावां की कमाई के ग्राफ में उछाल देखने को मिल सकता है.