भारत में एवेंजर्स एंडगेम की कमाई का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसने भारतीय बाजार में अभी तक 338 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की ओपनिंग कमजोर हुई है. इसके फर्स्ट डे का कलेक्शन 12 करोड़ 6 लाख रुपये रहा, जो टाइगर की पिछली फिल्म बागी 2 के ओपनिंग डे के कलेक्शन का लगभग आधा है. बागी 2 के फर्स्ट डे का कलेक्शन 25 करोड़ 10 लाख रुपये रहा. ऐसे में माना जा रहा है कि एवेंजर्स के सामने टाइगर की दहाड़ फीकी पड़ गई है.
एंडगेम ने भारत में पहले दिन 53.10 लाख रुपये की कमाई है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. फिल्म दो दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी थी. SOTY 2 की बात करें तो करण जौहर का प्रोडक्शन और हिट फिल्म देने वाले टाइगर से बड़ी उम्मीद थी इसके फर्स्ट डे का कलेक्शन बेहतर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जैसी एक्ट्रेस को शामिल गया जो पहले से ही काफी चर्चा में थीं बावजूद फिल्म का जादू नहीं चल पाया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके पीछे कहीं न कहीं कहानी और डायरेक्शन को फैक्टर माना जा रहा है. खैर इस फिल्म के डायेरक्टर पुनीत मल्होत्रा की पिछले फिल्में खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. अब देखना है कि यह फिल्म अगले आने वाले वीकेंड में कितना कमाल दिखा पाती है. खैर अभी तो एवेंजर्स एंडगेम भारत ही नहीं दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसमें रॉबर्ट डाउनी, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहान्सन, क्रिस हेम्सवर्थ जैसे एक्टर्स ने काम किया है.