scorecardresearch
 

सुपरहिट हुई आलिया भट्ट-अर्जुन कपूर की फिल्म टू स्टेट्स, पहले वीकएंड पर 38 करोड़ की कमाई

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘टू स्टेट्स’ सुपरहिट होने की राह पर है. चेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 38.06 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के लो बजट को देखते हुए यह कमाई फिल्म के ब्लॉक बस्टर हिट होने का इशारा करती है.

Advertisement
X
प्यार के बाद शादी के लिए दो अलग परिवारों को मनाना मुश्किल, फिल्म टू स्टेट्स की यही है थीम
प्यार के बाद शादी के लिए दो अलग परिवारों को मनाना मुश्किल, फिल्म टू स्टेट्स की यही है थीम

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘टू स्टेट्स’ सुपरहिट होने की राह पर है. चेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 38.06 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के लो बजट को देखते हुए यह कमाई फिल्म के ब्लॉक बस्टर हिट होने का इशारा करती है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक टू स्टेट्स को आईपीएल सीजन शुरू होने के बाद भी शुक्रवार को अच्छी ओपनिंग मिली. फिल्म ने पहले दिन 12.42 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को फिल्म के खाते में 12.13 करोड़, जबकि रविवार को 13.51 करोड़ रुपये आए.

 

टू स्टेट्स फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक वर्मन ने. इसमें आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ने वाले दो युवाओं कृष और अनन्या की कहानी है. दोनों प्यार में हैं, मगर एक पंजाबी है, तो दूसरा चेन्नई से. ऐसे में क्या दिक्कतें आती हैं, इसी को केंद्र में रखकर फिल्म बनाई गई है. फिल्म को युवाओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. उम्मीद है कि वीक डेज में भी इसका क्रेज बना रहेगा.
फिल्म रिव्यू टू स्टेट्स

Advertisement
Advertisement