scorecardresearch
 

Box office: फुकरे रिटर्न्स की कमाई ने किया हैरान, तोड़ा पार्ट 1 का रिकॉर्ड

भोली पंजाबन संग फुकरों की कॉमेडी फाइट खूब भा रही है दर्शकों को. Box office पर फिल्म ने 4 दिनों में 37 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.

Advertisement
X
फुकरे रिटर्न्स
फुकरे रिटर्न्स

Advertisement

बीते शुक्रवार रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म फुकरे रिटर्न्स दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 37 करोड़ की कमाई कर ली है. अगर फिल्म इसी तरह दर्शकों को एंटरटेन करती रही हो यह 1 हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.

महज चार दिनों में टूटा 'फुकरे' का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

फुकरे रिटर्न्स फिल्म में चुचा और उसके दोस्तों की भोली पंजाबन के साथ एक बार फिर भि‍डंत दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. क्रिटिक्स से मिलने वाले खराब रिव्यूज के बावजूद इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. फुकरे रिटर्न्स ने ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये कमाई इस फिल्म के पहले पार्ट फुकरे की वीकेंड कलेक्शन से ज्यादा की कमाई रही.

Advertisement

REVIEW: टाइम पास है फुकरे रिटर्न्स, पहली जैसी बात नहीं

पहले ही वीकेंड में फुकरे रिटर्न्स ने 32.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें,  फुकरे फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन 36.50 करोड़ रुपये रही थी.

फुकरे रिटर्न्स ने पहले दिन कमाए रिकॉर्ड 8 करोड़, 4 साल पहले पूरे वीकेंड का था ये कलेक्शन

साल की कई बड़ी वीकेंड ओप्नर्स को पछाड़ा

फुकरे रिटर्न्स को सिनेमा घर में मिल रहे दर्शकों के अच्छे फुटफॉल के चलते फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फुकरे रिटर्न्स साल की बड़ी वीकेंड ओपनर फिलम साबित हुई. साल की 15 बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्मों में इस फिल्म ने रितिक रोशन, रणवीर कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है.

फुकरे रिटर्न्स ने तोड़े रिकॉर्ड, दो दिनों में 19 करोड़ की कमाई

फुकरे रिटर्न्स ने फिल्म काबिल (30.65 करोड़), जग्गा जासूस (31.53 करोड़), हाफ गर्लफ्रेंड (28.87 करोड़) और सचिन: A Billion Dreams (24.23 करोड़) फिल्म की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

फुकरे रिटर्न्स में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मंजू सिंह, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, विशाखा सिंह, प्रिया आनंद और राजीव गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement