बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन कमाई के मामले में लगातार धमाल मचा रही है. इसके अलावा गोविंदा की फ्रायडे भी रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक द्वारा कोई खास प्रशंसा तो नहीं मिली मगर दर्शकों ने इसे पसंद किया है. फिल्म की कमाई पहले दिन के मुताबिक अच्छी रही है फिल्म के मेकर्स इसकी कमाई से काफी खुश हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक फ्रायडे की पहले दिन की कमाई 1.24 करोड़ रही. फिल्म के बजट के हिसाब से ये कमाई अच्छी मानी जा रही है. अन्य रिलीज फिल्मों से मिल रही स्पर्धा के बावजूद फिल्म के पहले दिन का जो कलेक्शन आया है उससे फिल्म मेनेजमेंट ने राहत की सास ली है. वीकेंड में फिल्म के और बेहतर कमाई होने के आसार लगाए जा रहे हैं.
फ्रायडे का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है. फिल्म में गोविंदा के अलावा वरुण शर्मा और संजय मिश्रा ने भी अपने अभिनय का हुनर दिखाया है. गोविंदा के फैन्स के लिए ये फिल्म किसी उपहार से कमा नहीं मानी जा रही. फिल्म 15 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है.
इसके अलावा बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन की शानदार कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने पहले हफ्ते 26.10 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन भी फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के 8 दिनों का कुल कलेक्शन 29.10 करोड़ हो चुका है. वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म को हिट का तमगा भी मिल चुका है.