अक्षय कुमार स्टारर पीरियड ड्रामा केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो होली वीकेंड पर रिलीज फिल्म ने अब तक 143 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मार्च महीने में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू स्टारर बदला ने भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है.
150 करोड़ के करीब केसरी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि केसरी आने वाले दिनों में 145 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. 150 करोड़ तक फिल्म के लिए पहुंचना आने वाले दिनों की कमाई पर निर्भर करेगा. केसरी के बॉक्स नई रिलीज होने वाली फिल्मों का असर देखने को मिलेगा. फिल्म ने भारतीय बाजार में तीसरे हफ्ते शुक्रवार को 1.65 cr, शनिवार 2.62 cr, रविवार 3.23 cr. की कमाई की है.
#Kesari is decent... Will cross ₹ 145 cr in coming days, but the journey to ₹ 150 cr will depend on its trending in Weekend 4, when it faces new films and shows get reduced further... [Week 3] Fri 1.65 cr, Sat 2.62 cr, Sun 3.23 cr. Total: ₹ 143.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
#Kesari biz at a glance...
Week 1: ₹ 105.86 cr [8 days]
Week 2: ₹ 29.66 cr
Weekend 3: ₹ 7.50 cr
Total: ₹ 143.02 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
100 करोड़ क्लब में बदला
फिल्म बदला ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है. तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि 8 मार्च को रिलीज हुई बदला ने भारतीय बाजार में पांच हफ्ते में 85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की नेट कमाई 100 करोड़ रुपये है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 38 cr, दूसरे हफ्ते में 29.32 cr, तीसरे हफ्ते में 11.12 cr, चौथे हफ्ते में 5.25 cr, और पांचवे हफ्ते में रविवार तक 1.57 cr की कमाई की है.
#Badla is rock-steady, despite limited showcasing at plexes... Crosses ₹ 85 cr [Nett BOC] and ₹ 100 cr [Gross BOC] in the *domestic* market... Remarkable run indeed... [Week 5] Fri 30 lakhs, Sat 55 lakhs, Sun 72 lakhs. Total: ₹ 85.26 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 100.60 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
#Badla biz at a glance...
Week 1: ₹ 38 cr
Week 2: ₹ 29.32 cr
Week 3: ₹ 11.12 cr
Week 4: ₹ 5.25 cr
Weekend 5: ₹ 1.57 cr
Total: ₹ 85.26 cr
India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
बॉक्स ऑफिस पर कायम जंगली की रफ्तार
विद्युत जामवाल फिल्म जंगली बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है. 5 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने दूसरे हफ्ते में टोटल 23 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि फिल्म के बजट की भरपाई थियेटर के अलावा रेवेन्यू के दूसरे जरिए से हुई. जंगली ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 40 लाख, शनिवार 65 लाख, और रविवार को 95 लाख रुपये की कमाई की. अब तक भारतीय बाजार में जंगली ने 23.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दूसरे वीकेंड में जंगली की कमाई में 85.56 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
#Junglee biz at a glance...
Week 1: ₹ 21.20 cr
Weekend 2: ₹ 2 cr
Total: ₹ 23.20 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
#Junglee crashes... Decline in Weekend 2 [vis-à-vis Weekend 1]: 85.56%... However, the controlled costs and recoveries from non-theatrical avenues have helped recover the budget... [Week 2] Fri 40 lakhs, Sat 65 lakhs, Sun 95 lakhs. Total: ₹ 23.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
बता दें कि विद्युत जामवाल स्टारर जंगली फिल्म का क्रेज बच्चों के बीच देखने को मिला रहा है. इसे हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल जंगली में जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. विद्युत जामवाल के स्टंट सीन को काफी सराहा गया है. विनीत जैन ने जंगली को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के लीड स्टार विद्युत जामवाल के अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट लीड रोल में है.