बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने धुआंधार कमाई का रिकॉर्ड रिलीज के पांच महीने बाद भी कायम रखा है. फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 900 करोड़ पहुंच गई है. फिल्म चीन में अच्छा कारोबार कर रही हैं. फिल्म आमिर की ही फिल्म दंगल के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में वैसे प्रभास की फिल्म बाइुबली 2 का नाम भी शामिल है.
फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.
. @aamir_khan 's #SecretSuperstar comfortably crosses ₹ 750 Cr Gross mark in #CHN this afternoon local time (US$ 117+ Million)
WW Gross now goes past ₹ 900 Cr Gross..
Only 2nd Hindi movie after #Dangal in the ₹ 900 Cr Club!
In terms of Indian Movies, #Baahubali2 also there!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 15, 2018
वहीं, साल की सबसे विवादित फिल्म रही संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने भी भारत में 265 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है.
#Padmaavat continues its REMARKABLE RUN... [Week 3] Fri 3.50 cr, Sat 6.30 cr, Sun 8 cr, Mon 3.20 cr, Tue 3.75 cr, Wed 4.50 cr. Total: ₹ 265.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2018
बता दें कि आमिर की फिल्म पीके भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है. सीक्रेट सुपरस्टार आमिर की तीसरी फिल्म है, जो चीनियों में पसंद की जा रही है.
चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन 'सीक्रेट' की दंगल से ज्यादा कमाई
हाल ही में आमिर ने कहा है कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.
चीन में दंगल की सक्सेस, अब चीनी एक्टर्स के साथ काम करेंगे आमिर!
उन्होंने कहा, मैं भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होंगे.