पिछले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, पर इन फिल्मों को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. ओपनिंग वीकेंड में दोनों फिल्मों ने उम्मीद से कम कलेक्शन किया है. हालांकि 'बार-बार देखो' ने 'फ्रीकी अली' को पछाड़ दिया है.
अभिनेता सलमान खान की प्रस्तुति और सोहेल खान निर्देशित 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा था कि फिल्म कमाल कर देगी. पर फिल्म देख दर्शकों की उम्मीदें चकनाचूर हो गई. वहीं कटरीना-सिद्धार्थ की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एकसाथ नजर आई हैं. फिल्म का गाना 'काला चश्मा' बहुत हिट हुआ इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों को टिकट खिड़की पर लाने को मजबूर नहीं कर पाई.
दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन की अगर बात करें तो कटरीना बॉक्स ऑफिस पर सलमान पर भारी पड़ी हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' फिल्म बार बार देखो ने पहले दिन लगभग 6.81 करोड़, शनिवार 7.65 करोड़, रविवार 6.70 करोड़, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21.16 करोड़ का कलेक्शन किया.
#BaarBaarDekho Fri 6.81 cr, Sat 7.65 cr, Sun 6.70 cr. Total: ₹ 21.16 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2016
नवाजुद्दीन स्टारर 'फ्रीकी अली' की अगर बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म की अच्छी शुरुआत दिखाई दी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' फिल्म की कमाई शुक्रवार को 2.55 करोड़, शनिवार 2.85 करोड़ रुपये, रविवार 3.10 करोड़ रुपये, भारतीय बाजार में कुल कमाई 8.50 करोड़ रुपये की रही.
#FreakyAli Fri 2.55 cr, Sat 2.85 cr, Sun 3.10 cr. Total: ₹ 8.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2016
अब देखना होगा कि अगले वीकएंड नवाजुद्दीन की 'फ्रीकी अली' कुछ कमाल कर पाती है या नहीं. वहीं कटरीना की 'बार-बार देखो' को दर्शक कितना देखना पसंद करते हैं.