बॉक्सऑफिस पर धुंआधार सफलता हासिल करने वाली आमिर खान की फिल्म ‘धूम3’ ने तीसरे वीकएंड के अंत तक घरेलू मार्केट में 270.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक धूम3 के हिंदी वर्जन ने अब तक 257.73 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि तमिल और तेलुगू वर्जन मिलाकर 12.49 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. ऐसे में फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 270 करोड़ के पार चला जाता है. फिल्म के पास अभी बिना ब्रेक दौड़ने के लिए चार दिन और हैं. उसके बाद शुक्रवार को माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ और टी सीरीज की रोमांटिक फिल्म ‘यारियां’ रिलीज हो रही है. ऐसे में धूम3 का गुबार कुछ थम सकता है. देखना यह होगा कि फिल्म 300 करोड़ की कमाई कर पाती है या उसके कुछ पहले ही ठिठक जाती है. तीसरे वीकएंड की बात करें तो धूम3 ने शुक्रवार को 3.14 करोड़, शनिवार को 4.02 करोड़ और रविवार को 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की.
सुपर फ्लॉप हुई मि. जो भी करवालो, शोले की फिर धूम
अरशद वारसी, सोहा अली खान और जावेद जाफरी की कॉमेडी एक्शन फिल्म मिस्टर जो भी करवालो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये कमाए. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को शुक्रवार को खराब ओपनिंग मिली और इसके खाते में सिर्फ 65 लाख रुपये आए. शनिवार को यह आंकड़ा और गिर गया और कमाई सिर्फ 60 लाख रुपये हुई. रविवार को भी सेहत नहीं सुधरी और 75 लाख की आमदनी हुई.
पढ़ें फिल्म मि. जो भी करवालो का रिव्यू
उधर 3डी फॉर्मेट में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की कालजयी फिल्म शोले को एक बार फिर दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में 6.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.