संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर भारत में 200 करोड़ के बिजनेस के पास पहुंच गई है. लेकिन ट्रेड एनालिस्टों की राय में पहले से तय आंकड़ों के हिसाब से अभी भी फिल्म 50 करोड़ के घाटे में चल रही है.
फिल्म ने 9 दिन में देशभर में 166 करोड़ की कमाई कर ली है. देश के साथ ही विदेशों में भी फिल्म ने जमकर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आंकड़े शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 50 करोड़ के घाटे में चल रही है. दरअसल, फिल्म कई जगह रिलीज नहीं हुई है और इसका असर उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ रहा है.दसवें दिन शुक्रवार को फिल्म के करीब 10 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है.
पद्मावत विवाद: सूरजपाल अमू ने BJP से दिया इस्तीफा
Had it been a smooth, all-India release, #Padmaavat would’ve comfortably crossed ₹ 200 cr in its [extended] Week 1... The film lost out on [approx] ₹ 50 cr+ due to no-screening in few states + protests... Its international biz is REMARKABLE [esp North America and Australia]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2018
इसी के साथ तरण ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म इस वीकेंड बाजीराव मस्तानी का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इसी के साथ ये फिल्म संजय लीला भंसाली की हाइएस्ट ग्रॉसर बन जाएगी.
#Padmaavat is expected to surpass *lifetime biz* of #BajiraoMastani in Weekend 2... Will emerge SLB’s HIGHEST GROSSER... Wed [limited previews] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr, Sun 31 cr, Mon 15 cr, Tue 14 cr, Wed 12.50 cr, Thu 11 cr. Total: ₹ 166.50 cr. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2018
भारत में अब तक इस तरह है कमाई
पहला दिन, 24 जनवरी, पेड प्रीव्यूज : 5 करोड़
दूसरा दिन, 25 जनवरी: 10 करोड़
तीसरा दिन, 26 जनवरी: 32 करोड़
चौथा दिन, 27 जनवरी: 27 करोड़
पांचवां दिन, 28 जनवरी: 31 करोड़
छठवां दिन, 29 जनवरी: 15 करोड़
सातवां दिन, 30 जनवारी: 14 करोड़
आठवां दिन, 1 फरवरी: 12 करोड़
नौंवां दिन, 2 फरवरी: 11 करोड़
दसवां दिन, 3 फरवरी: करीब 10 करोड़
कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 176.50 करोड़
इसी बीच फिल्म के लिए एक अच्छी खबर ये है कि फिल्म रिलीज होने से पहले से इसका विरोध कर रहे करणी सेना ने ऐलान किया है कि वो अब इस फिल्म का विरोध नहीं करेंगे.
Box office: 80 करोड़ के पार पद्मावत, फर्स्ट वीकेंड में कमाई 100 करोड़!
अब करणी सेना ने भी की तारीफ़
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना- महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने चिट्ठी लिख कहा कि उन्होंने 2 फरवरी को पद्मावत देखी है, जिसमें राजपूतों की वीरता और त्याग का बहुत सुंदर चित्रण किया गया है. यह फिल्म रानी पद्मावती की महानता को समर्पित है. इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच कोई भी सीन नहीं है. इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो राजपूत समाज के इतिहास और भावनाओं को नुकसान पहुंचाए.