scorecardresearch
 

Box Office: वरुण-अनुष्का की सुई धागा से बहुत पीछे रह गई पटाखा

जान‍िए सुई धागा और पटाखा का अब तक का बॉक्स आॅफ‍िस कलेक्शन. 2 अक्टूबर की छुट्टी का दोनों फिल्मों को फायदा मिला है.

Advertisement
X
सुई धागा
सुई धागा

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर इस समय दो फिल्में आमने-सामने हैं. पहली वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा और दूसरी विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी पटाखा. सुई धागा का पहले हफ्ते का कारोबार पटाखा से बहुत आगे निकल गया है.

फिल्म क्रिटिक और जानकार तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, सुई धागा का कारोबार छठवें दिन 54 फीसदी गिर गया है, क्योंकि पांचवें दिन गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला था. फिल्म ने बुधवार को 3.80 करोड़ रुपए कमाए, जबकि मंगलवार को कलेक्शन 11.75 करोड़ तक पहुंच गया था. फिल्म ने अब तक कुल 59.15 करोड़ रुपए भारतीय बाजार में कमाई कर ली है.   

विशाल भारद्वाज की राधिका मदन और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म पटाखा ने अब तक 7.11 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने बुधवार को सिर्फ 56 लाख की कमाई की, जबकि मंगलवार को छुट्टी के बावजूद सिर्फ 1.56 करोड़ ही कमा सकी. ये फिल्म सुई धागा के सामने बहुत पीछे रह गई है.

Advertisement

फिल्म पटाखा की कहानी राजस्थान के एक गांव की है, जहां शशि भूषण (विजय राज) अपनी दो बेटियां बड़की (राधिका मदान) और छुटकी (सान्या मल्होत्रा) के साथ रहता है. दोनों हमेशा आपस में लड़ती रहती हैं. गाली-गलौज के बीच कभी मिट्टी, तो कभी गोबर से युद्ध लड़ती हैं. अक्सर इन दोनों के बीच की लड़ाई का कारण डिप्पर (सुनील ग्रोवर) ही होता है, जो दोनों का एक दूसरे के खिलाफ कान भरता रहता है.

सुई धागा की कहानी भी एक गांव की कहानी है. ये फिल्म नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट मेड इन इंडिया पर आधारित है. फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement