एक ओर जहां पिछले महीने रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म अभी भी अच्छा करोबार कर रही है, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की पैडमैन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी का कलेक्शन सुस्त है. हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पेंथर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
Box office: अय्यारी से दोगुनी कमाई कर चुकी है ये हॉलीवुड फिल्म
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, पद्मावत ने बुधवार तक 280.53 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने बुधवार को 1.23 करोड़ रुपए कमाए. ये फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो चुकी है.
#Padmaavat [Week 4] Fri 1.75 cr, Sat 3 cr, Sun 4 cr, Mon 1.55 cr, Tue 1.25 cr, Wed 1.23 cr. Total: ₹ 280.53 cr. India biz... Note: Hindi + Tamil + Telugu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2018
#BlackPanther Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr, Sun 7.10 cr, Mon 3.27 cr, Tue 2.69 cr, Wed 2.36 cr. Total: ₹ 27.67 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 35.47 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2018
#Aiyaary Fri 3.36 cr, Sat 4.05 cr, Sun 4.35 cr, Mon 1.43 cr, Tue 1.10 cr. Total: ₹ 14.29 cr. India biz.#Aiyaary - OVERSEAS - Total till 20 Feb 2018: $ 1.12 million [₹ 7.26 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2018
#PadMan [Week 2] Fri 2.10 cr, Sat 3.15 cr, Sun 3.78 cr, Mon 1.50 cr, Tue 1.25 cr. Total: ₹ 74.65 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2018
अय्यारी ने मंगलवार तक कुल 14.29 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने मंगलवार को 1.10 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज हुई थी.
अक्षय कुमार की पैडमैन ने मंगलवार तक 74 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का मंगलवार का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपए रहा. अक्षय की ये फिल्म अपेक्षा के अनुरूप सफल नहीं रही.
4 साल गैप से कास्टिंग काउच तक, अय्यारी की एक्ट्रेस ने दिए सवालों के जवाब
उधर, हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पेंथर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसने अब बुधवार तक 27 करोड़ रुपए की कमाई की है. बुधवार को इसने 2.36 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में रिलीज हुई है.