बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बॉलीवुड फिल्मों का ये हफ्ता बेहद सुस्त रहा. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अय्यारी की शुरुआत बेहद धीमी रही. फिल्म ने दो दिन में सिर्फ साढ़े 7 करोड़ कमाए, वहीं दूसरी ओर पद्मावत की कमाई अभी भी जारी है. इनके अलावा हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर ने भी दो दिन में अच्छी कमाई की है.
Aiyaary Movie Review: मनोज की उम्दा एक्टिंग, कमाल की है फिल्म
ब्लैक पेंथर
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पेंथर दो दिन में 15.71 करोड़ रुपए की कमाई की है. शुक्रवार को 5.60 करोड़ और शनिवार को 6.65 करोड़ की कमाई हुई. ये फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई है.
अय्यारी
इसी हफ्ते रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी ने दो दिन में सिर्फ 7.40 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 3.36 करोड़ और दूसरे दिन यान शनिवार को 4.04 करोड़ रुपए कमाए. इस फिल्म पर समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. कई समीक्षकों ने नीरज पांडे की इस फिल्म को कमजोर बताया. ये फिल्म इंडियन आर्मी पर है.
#BlackPanther witnessed decent growth on Day 2... Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr. Total: ₹ 12.25 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 15.71 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
#Aiyaary witnessed an upward trend on Sat, but the 2-day total is underwhelming... Biz is better in metros... Fri 3.36 cr, Sat 4.04 cr. Total: ₹ 7.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
#PadMan is steady at lower levels... [Week 2] Fri 2.10 cr, Sat 3.15 cr. Total: ₹ 68.12 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
#Padmaavat is in no mood to slow down, despite multiple films [new as well as holdover titles] cutting into the market share... [Week 4] Fri 1.75 cr. Total: ₹ 269.50 cr. India biz... Note: Hindi + Tamil + Telugu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2018
4 साल गैप से कास्टिंग काउच तक, अय्यारी की एक्ट्रेस ने दिए सवालों के जवाब
पैडमैन
अक्षय कुमार की पैडमैन भी अपेक्षा के अनुरूप बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म ने दूसरे सप्ताह तक यानी शनिवार तक 68.12 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे शुक्रवार को 2.10 करोड़ और शनिवार को 3.15 करोड़ की कमाई की. अक्षय की इस फिल्म पर भी सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या ये फिल्म फ्लॉप हो गई है.
पद्मावत
उधर, भारी विरोध के बाद रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. इसने शुक्रवार तक 269 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की. ये हिन्दी के अलावा तमिल औश्र तेलुगु में भी रिलीज हो चुकी है.