शूजित सरकार निर्देशित फिल्म 'पीकू' ना केवल फिल्म जगत बल्कि सिने प्रेमियों को भी पसंद आ रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से अधिक कमाए लिए.
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान अभिनीत 'पीकू' 8 मई को भारत में 1,300 और विदेशों में करीब 200 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, 'पीकू' ने शुक्रवार को 5.32 करोड़ रुपये और शनिवार को 8.70 करोड़ और रविवार को 11.20 करोड़ की जबर्दस्त कमाई की. इसके साथ ही पहले सप्ताहांत में इसकी कुल कमाई 25.22 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
#Piku witnesses PHENOMENAL growth on Sun. Fri 5.32 cr, Sat 8.70 cr, Sun
11.20 cr. Total: ₹ 25.22 cr. India biz. Take a bow, Team #Piku.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) May 11,
2015
तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'टीम 'पीकू' को सलाम. असाधारण कमाई . एक बार फिर साबित हो गया है कि कंटेंट ही सबसे महत्वपूर्ण है.'
Day 1: ₹
5.32 cr ... 3-day weekend: ₹ 25.22 cr ... Just look at the REMARKABLE growth in the biz of #Piku. Proves yet again CONTENT is
KING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11,
2015
- इनपुट IANS