पिछले हफ्ते रिलीज हुईं दोनों फिल्में डैडी और पोस्टर बॉयज बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. बात करें पोस्टर बॉयज की तो ये फिल्म ओपनिंग डे के मुकाबले अच्छा परफॉर्म करती नहर आ रही है. डैडी के मुकाबले इस फिल्म को थिएटर्स पर अच्छा फुटफॉल मिल रहा है.
ओपनिंग डे पर पोस्टर बॉयज ने 1.75 करोड़ रु ही बंटोर पाई इस फिल्म ने शनिवार को 2.40 करोड़ रु और रविवार को 3.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से रविवार को फिल्म के कलेक्शन में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. इस तरह से सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म की वीकेंड कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये हो गई है.
Box office के लिए हादसा साबित हुआ महीने का दूसरा हफ्ता, दो फिल्में 'धड़ाम'#PosterBoys Fri 1.75 cr, Sat 2.40 cr, Sun 3.10 cr. Total: ₹ 7.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2017
पोस्टर बॉयज सोलो रिलीज फिल्म नहीं हुई है इसके साथ रिलीज हुई फिल्म डैडी से भी कमाई पर कुछ ना कुछ असर तो पड़ ही रहा है. हालांकि डैडी का बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स बेहद निराशाजनक ही रहा है. इसके अलावा कमाई की दौड़ में बादशाहो भी पीछे नहीं हैं. अजय देवगन की इस फिल्म की वजह से भी कहीं ना कहीं पोस्टर बॉयज और डैडी के बिजनेस को नुकसान तो हो ही रहा है. बादशाहो ने वीकेंड तक 71.27 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 2.10 करोड़ रु, शनिवार को 2.60 करोड़ रु और रविवार को 3.03 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाईहै
डैडी के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर केवल 4.60 करोड़ रुपये ही बंटोर पाई है. डैडी की इस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की तो बिलकुल उम्मीद नहीं थी. इस कलेक्शन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि दर्शकों को गैंगस्टर की बायोपिक से ज्यादा फैमिली एंटरटेनमेंट पोस्टर बॉयज ज्यादा आकर्षित कर रही है.
दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर माउथ ऑफ वर्ड का भी खासा असर देख जा सकता है. पोस्टर बॉयज के लिए दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखेने को मिल रहा है वहीं डैडी को क्रिटिक्स के साथ साथ दर्शकों की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.