बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर शायद ही कोई न्यूकमर जोड़ी ऐसी है जिनकी फिल्म 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क ने रिलीज के दूसरे वीकेंड से पहले ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. अबतक यानि 8 दिनों में धड़क की कमाई 54 करोड़ रुपये हो गई है.
7 दिन में धड़क ने सैराट से की दोगुनी कमाई, पर ये है सबसे बड़ा फर्क
बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही फिल्म धड़क के निर्माता करण जौहर ने जाह्नवी और ईशान के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. करण ने दोनों एक्टर्स की इस फिल्म से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा, दूर तक और आगे की ओर देखते रहो, एक नया रास्ता और एक रोमांचक सफर उनका इंतजार कर रही है ... महान फिल्में और निरंतर सीखना! तुम लोगों का फिल्मों में स्वागत है....Looking far and ahead! A new path and an exciting journey awaits them...great films and constant learning! Welcome to the movies you too!!! All of us at @DharmaMovies love you! ❤️@ShashankKhaitan @apoorvamehta18 pic.twitter.com/aS56t2B3F6
— Karan Johar (@karanjohar) July 28, 2018
धड़क सक्सेस पार्टी, फिल्म रिव्यू पढ़कर बाथरूम में रोती रहीं जाह्नवी
धड़क की अबतक की कमाई की बात करें तो फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा है, 'टॉम क्रूज की फिल्म M16 (Mission Impossible Fallout) की रिलीज की वजह से धड़क के बिजनेस पर कुछ असर तो पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ठीक-ठाक कमाई दर्ज करवाने में कामयाब रही है. फिल्म के वीकेंड तक अच्छी कमाई करने की पूरी उम्मीद है. रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.61 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने देशभर में अब तक कुल 54.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.'
बता दें धड़क पहले ही 7 दिनों में किसी न्यूकमर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है. फिल्म ने 7 दिनों में 51 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया था.#Dhadak [Week 2] got affected by #MI6 wave, yet recorded fairly good numbers... Expected to grow over the weekend... Fri 2.61 cr. Total: ₹ 54.17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2018