साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी सलमान की फिल्म रेस 3 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन तक देशभर में 67.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
सलमान की रेस-3 का मजाक उड़ाने वाले ये 5 Video कर रहे ट्रेंड
मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 की कमाई के आंकड़ों में पहले दिन के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है. इस फिल्म ने शुक्रवार को 29.17 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई थी और दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 38.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इस तरह से दो दिनों में रेस 3, 67.31 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है.
#Race3 hits the ball out of the park on Day 2 [Sat]... #Eid festivities give MASSIVE BOOST to its biz... Day 3 [Sun] should score BIG NUMBERS yet again... ₹ 100 cr+ weekend on the cards... Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr. Total: ₹ 67.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2018
तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के बारे में लिखा है- 'ईद के त्योहार के चलते शानदार कमाई के आंकड़े. फिल्म तीसरे दिन यानि रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है, वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है.'
सलमान की बहन ने रखी ईद पार्टी, पहुंचे ये सेलेब्स
3 दिन में 100 करोड़ की रेस जी पाएगी सलमान की Race 3
पिछले कई सालों से सलमान खान की फिल्में महज 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, सुल्तान, टाइगर जिंदा है शामिल है. इन फिल्मों के बाद अब नजर रेस 3 पर है. वीकेंड तक ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
In the past, three Salman starrers have crossed ₹ 100 cr mark in *3 days*:#BajrangiBhaijaan ₹ 102.60 cr [Fri-Sun]#Sultan ₹ 105.53 cr [released on Wed; Wed-Fri]#TigerZindaHai ₹ 114.93 cr [Fri-Sun]#Race3 *3 days* numbers are being eyed with enthusiasm.
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018