फुकरे रिटर्न्स सिनेमा घरों में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है इसमें कोई दो राय नहीं. इस फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कलेक्शन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस फिल्म की रिलीज के दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई जारी है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार तक फिल्म की कमाई 53.86 करोड़ रुपये हो गई है.
REVIEW: टाइम पास है फुकरे रिटर्न्स, पहली जैसी बात नहीं
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फुकरे रिटर्न्स की दूसरे हफ्ते की कमाई को भी शानदार बताया है. इस ट्रेड एक्सर्प्ट ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई के अब तक के आंकड़े शेयर किए हैं. तरण आदर्श ने लिखा है फिल्म ने गुरुवार तक 50.55 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा दर्ज करवाया था और दूसरे शुक्रवार को 3.31 करोड़ रुपये की कमाई कर इस फिल्म का कुल कलेक्शन 53.86 करोड़ रुपये हो गया है.
दूसरे हफ्ते जारी कमाई की ये भी है बड़ी वजह#FukreyReturns shows GOOD TRENDING on second Fri... Absence of major films [till next Fri] has given a boost to its biz... [Week 2] Fri 3.31 cr. Total: ₹ 53.86 cr. India biz... Thu revised biz was 3.90 cr. Week 1 total, therefore, stood at ₹ 50.55 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2017
एक्सर्प्ट की मानें तो फिल्म की कमाई दूसरे वीकेंड में ही नहीं बल्कि आने वाले शुक्रवार तक जारी रहने की उम्मीद है. इसकी वजह है अगले शुक्रवार तक किसी बड़ी फिल्म का रिलीज ना होना. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही कई रिकॉर्ड बना चुकी फुकरे रिटर्न्स साल की हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है क्या ये फिल्म अपने बजट से दोगुनी कमाई करने में सफल हो पाएगी ये देखना मजेदार होगा. इस फिल्म का फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है.
बड़ी ओपनर बनी इस फिल्म की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई
फुकरे रिटर्न्स को सिनेमा घर में मिल रहे दर्शकों के अच्छे फुटफॉल के चलते फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फुकरे रिटर्न्स साल की बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म साबित हुई. साल की 15 बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्मों में इस फिल्म ने रितिक रोशन, रणवीर कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है.
फुकरे रिटर्न्स का मालामाल वीकेंड, Box office कलेक्शन 50 करोड़
फुकरे रिटर्न्स ने फिल्म काबिल (30.65 करोड़), जग्गा जासूस (31.53 करोड़), हाफ गर्लफ्रेंड (28.87 करोड़) और सचिन: A Billion Dreams (24.23 करोड़) फिल्म की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फुकरे रिटर्न्स ने पहले दिन कमाए रिकॉर्ड 8 करोड़, 4 साल पहले पूरे वीकेंड का था ये कलेक्शन
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फुकरे रिटर्न्स करोड़ों की कमाई कर रहा है. ट्रेड एनालिस्ट द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इन आंकड़ो के मुताबिक, कनाडा में फिल्म 218,000 डॉलर, यूएई/जीसीसी में 338,000 डॉलर और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस फिल्म ने 78,000 डॉलर की कमाई दर्ज करवाई है. विदेशी बॉक्स ऑफिस का ये आंकड़ा 12 दिसंबर तक की कमाई का बताया गया है.
#FukreyReturns - OVERSEAS - Total till 12 Dec 2017: $ 926,000 [₹ 5.97 cr]...
Key markets:-
USA-Canada: $ 218,000
UAE-GCC: $ 338,000
ANZ: $ 78,000
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2017
फुकरे फिल्म की इस सीक्वल फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मंजू सिंह, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, विशाखा सिंह, प्रिया आनंद और राजीव गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं.