स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का मुकाबला जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत के बावजूद दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की है.लेकिन एक मायने में गोल्ड से कम कलेक्शन निकालने के बावजूद जॉन अब्राहम की फिल्म बहुत आगे निकल चुकी है. आइए जानते हैं कैसे...
दरअसल, भारतीय बाजार में प्रॉफिट शेयरिंग के मामले में जॉन और मनोज बाजपेयी की फिल्म ने गोल्ड को बहुत पीछे छोड़ दिया है. दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 20 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. अब तक आए कलेक्शन के आधार पर देखें तो गोल्ड की कमाई 104 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. जबकि सत्यमेव जयते 90 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
1. गोल्ड से दोगुने मुनाफे में सत्यमेव जयते
सबसे बड़ी वजह है फिल्म का बजट कहा जा सकता है. गोल्ड का बजट 80 करोड़ और सत्यमेव जयते 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है. इस आधार पर बॉक्स ऑफिस का मुनाफा देखें तो सत्यमेव जयते का कलेक्शन लागत से 40 करोड़ रुपये ज्यादा है. वहीं गोल्ड का मुनाफा 20 करोड़ ही है.
2. ए सर्टिफिकेट फिल्म होने के बावजूद सत्यमेव... ने गोल्ड को फर्स्ट वीकेंड में पछाड़ा
ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हुई है. ए सर्टिफिकेट फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में जाहिर सी बात है फुटफॉल कम देखने को मिलता है. जबकि गोल्ड के सामने ये चैलेंज बिल्कुल भी नहीं था. लेकिन गोल्ड अपने पहले वीकेंड में बजट की भरपाई भी नहीं कर पाई थी, क्योंकि फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ रहा. और सत्यमेव जयते अपने ओपनिंग वीकेंड पर लागत वसूल कर हिट साबित हो गई. सत्यमेव जयते ने पहले ही वीकेंड में बजट से ज्यादा कमाई कर 52.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा दर्ज करवाया.
3. गोल्ड की तरह सत्यमेव जयते ने भी बनाए दमदार रिकॉर्ड
वैसे अक्षय कुमार की गोल्ड ने भी कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम किए. ये हैं...
- गोल्ड साल की तीसरी सबसे टॉप ऑपनर फिल्म है.
- सत्यमेव जयते साल की पांचवी टॉप ऑपनर फिल्म.
- ओपनिंग डे पर 25 करोड़ कमाने वाली अक्षय की सबसे बड़ी ओपनर है गोल्ड.
- सत्यमेव जयते भी जॉन अब्राहम की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. पहले दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपये की कमाई की.
- गोल्ड बॉलीवुड की पहले दिन हाइएस्ट ऑक्यूपेंसी पाने वाली फिल्म है. 52.5% ऑक्यूपेंसी के साथ इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की बागी 2 और संजू का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- सत्यमेव जयते ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली A-रेटेड फिल्म है.