बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड पर 31 करोड़ रुपये तक की कमाई कर साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी गोलमाल अगेन ने कमाई का एक और नया रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. गोलमाल अगेन गोलमाल फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 5 दिन में 116.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही फिल्म गोलमाल अगेन ने मंगलवार को 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कभी करियर बचाने के लिए बनाई गई गोलमाल फिल्म की सीरीज फिल्मों के लिए दर्शकों की लोकप्रियता इस कदर बड़ जाएगी शायद खुद रोहित शेट्टी ने भी ये नहीं सोचा होगा. गोलमाल अगेन रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. रिलीज के महज पांच दिनों ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
Box office: 4 दिन में 'गोलमाल' 100 Cr के पार, लागत से ज्यादा कमाई
महज चार दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली गोलमाल फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार थम नहीं रही ये फिल्म वीक डेज में भी जमकर कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड पर 87.60 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद सोमवार को फिल्म 16.04 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं. मंगलवार को फिल्म की कमाई 13.25 करोड़ रुपये रही है.
#GolmaalAgain Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr, Mon 16.04 cr, Tue 13.25 cr. Total: ₹ 116.89 cr. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2017
Box office: वीकेंड पर गोलमाल अगेन का धमाकेदार बिजनेस
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनर
अब तक विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्मों में से गोलमाल अगेन सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. मंगलवार तक अजय देवगन की इस फिल्म की कमाई ऑस्ट्रेलिया में 362,389 डॉलर रही, न्यूजीलैंड और फिजी में फिल्म ने 264,834 डॉलर बंटोरे.
#GolmaalAgain is HIGHEST OPENER of Ajay Devgn in Australia, NZ, Fiji. Till Tue:
Aus: $ 362,389
NZ-Fiji: $ 264,834
Dist by Mindblowing Films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2017
Box office: दिवाली पर 'गोलमाल अगेन' का धमाका, पहले ही दिन करोड़ो की कमाई
फिल्म की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार तक कुल कमाई की बात करें तो कमाई का आकंड़ा 25.47 करोड़ रु तक पहुंच गया है.
#GolmaalAgain - OVERSEAS - Total till Tuesday, 24 October 2017: $ 3.91 million [₹ 25.47 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2017