scorecardresearch
 

Box office: वीकेंड पर गोलमाल अगेन का धमाकेदार बिजनेस

Box office पर पहले वीकेंड गोलमाल अगेन ने किया धमदार बिजनेस, आमिर की सीक्रेट सपुरस्टार की वीकेंड कमाई 30 करोड़ से पार.

Advertisement
X
box office
box office

Advertisement

फिल्मी फैन्स के लिए बीता हफ्ता मजेदार साबित हुआ. लंबे अरसे बाद कॉमेडी लवर्स को थि‍एटर में कुछ मसालेदार मिला. मसाला कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई और अपने पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

अजय की गोलमाल साल की सबसे बड़ी ओपनर, पीछे हुईं शाहरुख-सलमान की फ़िल्में

अजय देवगन की इस मल्टी स्टारर फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत बॉक्स ऑफिस अच्छा फुटफॉल मिल रहा है. रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म रईस को पछाड़ कर गोलमाल अगेन साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. गोलमाल अगेन ने ओपनिंग डे पर 30.14 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म का कुल बिजनेस 28.37 करोड़ रहा. यानी दो ही दिन में फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

REVIEW: लॉजिक नहीं, मनोरंजन से भरपूर है 'गोलमाल अगेन'

बात करें रविवार की तो फिल्म की कमाई 29.09 दर्ज की गई. इस तरह से फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से फिल्म ने अपने पहले वीकेंड कलेक्शन से ही बजट की भरपाई कर ली है. बता दें कि गोलमाल अगेन की लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपये हैं.

ना सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी गोलमाल अगेन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अच्छी है. इस फिल्म ने विदेशों में 20.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म मास अपील की पैमाने पर खरी उतरती नजर आ रही है. इसी के साथ फिल्म की सक्सेस कहीं ना कहीं आमिर खान की फिल्म साक्रीट सुपरस्टार के बिजनेस के शेयर को निगलती नजर आ रही है.

Review: डायरेक्टर की फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल के बाद आमिर को देखना दिलचस्प

तीन दिनों में ही बजट के करीब सीक्रेट सुपरस्टार

आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को चाहे ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली हो लेकिन फिल्म ने दूसरे ही दिन अच्छी रफ्तार पकड़ी. फिल्म को ना सिर्फ दर्शक बल्कि‍ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है. दिवाली पर यानी गरुवार को रिलीज हुई सीक्रेट स्टार ने चार दिन में 31.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने आमिर की इस फिल्म के ओपनिंग वीकेंड को स्ट्रॉन्ग बताया है.

Advertisement

फिल्म के बजट की बात करें तो प्रमोशन और प्रोडक्शन के साथ फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है. इसे 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement