पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस विनर रही अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री' अपने दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है. 'स्त्री' के हिट होने के बाद अब हॉलीवुड हॉरर भी दर्शकों को आकर्षित करता नजर आ रहा है. इस हफ्ते रिलीज हुई 'द कंज्यूरिंग' फिल्म की नई फिल्म The Nun के लिए दर्शकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन लेटेस्ट रिलीज 'पलटन' और 'लैला मजनू' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत बताई जा रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हॉरर फिल्मों को बॉक्स का नया हीरो कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हॉलीवुड का सिक्का एक बार फिर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर चमका. हॉरर हॉलीवुड सीरीज द कंज्यूरिंग की नई फिल्म The Nun की अच्छी शुरुआत. वहीं लैला मजनू और पलटन की शुरुआत रही धीमी. स्त्री ने 8वें दिन भी की ठीक ठाक कमाई की, इवनिंग शोज में बेहतरीन कमाई होने की उम्मीद'
तरण ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'फिल्मों के बाजार में हॉरर फिल्मों की बादशाहत. स्त्री ही हॉरर कॉमेडी और द नन दर्शकों को आकर्षित करने में हुईं सफल. हॉरर है अब नया हीरो.'Hollywood leads yet again... #TheNun takes a flying start at the BO... #Paltan and #LailaMajnu are slow starters... #Stree is decent on Day 8, should gather momentum in evening shows. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2018
Horror monopolises the marketplace... #Stree [last Friday] and #TheNun [this Friday] - riding on the positive goodwill of #TheConjuring - are attracting audience in hordes... Of course, #Stree has a generous dose of humour... Horror is the new Hero!
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2018
दूसरे हफ्ते के शुक्रवार तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 64.78 करोड़ कमा चुकी है. तरण आदर्श की मानें तो स्त्री फिल्म दूसरे रविवार तक 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
#Stree withstands the opposition from new Hindi releases... Expected to witness big growth on Sat + Sun... Should cross ₹ 75 cr on Sun [Day 10]... [Week 2] Fri 4.39 cr. Total: ₹ 64.78 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2018
रिपोर्ट्स की मानें तो इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू ओपनिंग डे पर 50 लाख रुपये से भी कम कलेक्शन कर पाई है. वहीं जेपी दत्ता की फिल्म पलटन के लिए भी काफी कम फुटफॉल देखने को मिला है. bollywoodhungama वेबसाइट के मुताबिक, इस फिल्म की ओपनिंग 10 लाख रुपये से भी कम रही है.