बॉक्स ऑफिस गोलमाल अगेन से भरपूर कॉमेडी डोज मिलने के बाद दर्शकों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की सस्पेस थ्रिलर फिल्म इत्तेफाक को भी खूब सराहा है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड तक 27.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Box office: हॉलीवुड थॉर..का Rocking बिजनेस, इत्तेफाक की कमाई भी बेहतर
करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म इत्तेफाक कका कुल बजट 20 करोड़ रुपये बताया गया है. कम बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में ही अपने बजट की भरपाई कर ली थीं. शाहरुख खान की रेड चिलीज और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भी कमाई कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 85 लाख रुपये की कमाई की.
Movie Review: 48 साल बाद फिर पर्दे पर आई 'इत्तेफाक' की जबरदस्त कहानी
इसके बाद दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली. फिल्म ने शनिवार को 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रुपये बंटोरे. इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 27.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते भी ग्रोथ देखने को मिली है.#Ittefaq witnessed growth on Sat and Sun... [Week 2] Fri 85 lakhs, Sat 1.35 cr, Sun 1.55 cr. Weekend 2: ₹ 3.75 cr. Total: ₹ 27.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2017
इस साल हिट फिल्मों की लिस्ट में पहले ही सोनाक्षी और सिद्धार्थ की इस फिल्म की एंट्री हो चुकी है. लागत से ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई बी आर चोपड़ा के प्रोडक्शन की फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक है. इस सस्पेंस थ्रिलर को 48 साल बाद पर्दे पर नए अंदाज में देखने की कोशिश की गई है. और मेकर्स की ये कोशिश कामयाब भी नजर आ रही है.