scorecardresearch
 

Box office पर जारी है इत्तेफाक की कमाई, कमा चुकी है इतने करोड़

जानें Box office पर सोनाक्षी सिन्हा और सि‍द्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म इत्तेफाक का दूसरे वीकेंड कितना रहा कलेक्शन.

Advertisement
X
फिल्म इत्तेफाक
फिल्म इत्तेफाक

Advertisement

बॉक्स ऑफिस गोलमाल अगेन से भरपूर कॉमेडी डोज मिलने के बाद दर्शकों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की सस्पेस थ्रि‍लर फिल्म इत्तेफाक को भी खूब सराहा है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड तक 27.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Box office: हॉलीवुड थॉर..का Rocking बिजनेस, इत्तेफाक की कमाई भी बेहतर

करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म इत्तेफाक कका कुल बजट 20 करोड़ रुपये बताया गया है. कम बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में ही अपने बजट की भरपाई कर ली थीं. शाहरुख खान की रेड चिलीज और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भी कमाई कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 85 लाख रुपये की कमाई की.

Movie Review: 48 साल बाद फिर पर्दे पर आई 'इत्तेफाक' की जबरदस्त कहानी

Advertisement

इसके बाद दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली. फिल्म ने शनि‍वार को 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रुपये बंटोरे. इस तर‍ह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 27.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते भी ग्रोथ देखने को मिली है.

इस साल हिट फिल्मों की लिस्ट में पहले ही सोनाक्षी और सिद्धार्थ की इस फिल्म की एंट्री हो चुकी है. लागत से ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई बी आर चोपड़ा के प्रोडक्शन की फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक है. इस सस्पेंस थ्रि‍लर को 48 साल बाद पर्दे पर नए अंदाज में देखने की कोशि‍श की गई है. और मेकर्स की ये कोशि‍श कामयाब भी नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement