वरुण धवन के फैन्स की खुशी का ये जानकर ठिकाना नहीं रहेगा कि अब उनके चहते सितारे वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.
रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली ये फिल्म लगातार कमाई के नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के नए आंकडे शेयर किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म ने देशभर में 130 करोड़ की कमाई कर ली है. रिलीज के तीसरे हफ्ते जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 1.72 करोड़ रु, शनिवार को 2.65 करोड़ रु की कमाई की. इस तरह शनिवार तक फिल्म ने देशभर में 130.21 करोड़ रु कमा लिए हैं.
Box office: दूसरे वीकेंड भी जुड़वा 2 सुपरहिट, नहीं चली सैफ की शेफ#Judwaa2 continues its DREAM RUN... [Week 3] Fri 1.72 cr, Sat 2.65 cr. Total: ₹ 130.21 cr. India biz. SUPERHIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2017
इसके अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस की कलेक्शन को मिलाकर फिल्म की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ रुपये से पार हो गया है. फिल्म ने दुनिया भर में 203.33 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Judwaa2 crosses ₹ 200 cr Worldwide [India + Overseas theatrical biz]… Note: GROSS BOC… Total GROSS *Worldwide* biz: ₹ 203.33 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2017
Box Office: 'जुड़वा 2' सबसे जल्दी पहुंची 100 करोड़ क्लब के करीब
वरुण धवन तोड़ने वाले हैं अक्षय कुमार का रिकॉर्ड
जुड़वा 2 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही अक्षय कुमार की साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दरअसल वरुण धवन की फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर लिया है और अक्षय की फिल्म टॉयलेट की 16 दिन की कमाई 134 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. अब इस बात से पर्दा जुड़वा 2 की रविवार तक की रिपोर्ट को ही से ही उठ सकता है कि क्या जुड़वा 2 अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को 16 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड में पछाड़ पाएगी या नहीं?
Box office: वरुण धवन के लिए धमाकेदार रहा दशहरा, 2 दिन में जुड़वा 2 ने कमाए 36 करोड़
बता दें कि जुड़वा 2 पहले ही अपने ओपनिंग कलेक्शन की बदौलत साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड बना चुकी है. और इस फिल्म के वीकेंड कलेक्शन ने तो कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं. सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की वीकेंड कलेक्शन (64.77 करोड़ रु) और रईस की वीकेंड कलेक्शन (59.83 करोड़ रु) के बाद जुड़वा 2 साल की सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन बंटोरने वाली फिल्म बन गई है. जुड़वा 2 के वीकेंड कलेक्शन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी 2, काबिल और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
जुड़वा 2 साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में
कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के स्टारडम को टक्कर दे रहे वरुण धवन की जुड़वा 2 बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद पांच दिनों में हिट हो गई है. बॉक्स ऑफिस के लिए वरुण धवन बॉलीवुड का भरोसेमंद चेहरा साबित हो रहे हैं. जुड़वा 2 समेत उनकी आठ फिल्मों की कमाई भी रिकॉर्डतोड़ रही है. कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर वो तीनों खान को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.जुड़वा 2 का बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें से 60 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 15 करोड़ फिल्म की पब्लिसिटी पर खर्च हुए हैं. फिल्म को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने अपने पहले वीक से पहले ही बजट की भरपाई कर ली है. इस लिहाज से फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.